Environment

मानसून आया झूम के, केरल पहुंचा मानसून राज्य के तटीय इलाकों में जोरदार बारिश

savan meena

नई दिल्ली – लगातार गर्मी से बेहाल देश के लिए आज एक अच्छी खबर केरल से आयी है। 8 दिन की देरी से केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को मानसून केरल के तट से टकरा गया। मानूसन आने के बाद केरल के कई जगहों पर जोरदार बारिश हो रही है।

भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अनुमान में केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम सहित चार जिलों में रेल अलर्ट जारी कर भारी बारिश का अनुमान लगाया है।

मौसम विभाग का कहना है कि 9, 10 और 11 जून को केरल के त्रिशूर, एर्नाकुलम, मलप्पुरम, कोझिकोड जिले में बहुत भारी से भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने कहा है कि 48 घंटे में मानसून की रफ्तार और तेज होगी।

2014 में मानसून ने केरल में 5 जून को, 2015 में 6 जून को और 2016 में 8 जून को दस्तक दी थीअगले 24 घंटे में पूर्वोत्तर के त्रिपुरा में भी मानसून दस्तक दे सकता है

हालाकि उत्तर भारत में फिलहाल गर्मी से राहत के आसार नजर नही आ रहे। राजस्थान, मध्य प्रदेश में अलगे पांच दिन लू चलने के आसार है।

मानसून के 13 जून तक कर्नाटक और 1 जूलाई को राजधानी दिल्ली में पहुंचने का आसार है। पूर्वोत्तर में मौसम की स्थिति मानसून पैटर्न के अनुकूल होने से असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, , मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश के आसार हैं।

हीरामंडी में दमदार अभिनय के बाद Jason Shah आलिया के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमला, खरगे और राहुल गांधी ने जताया दुख

ED ने आलमगीर आलम के करीबी पर कसा शिकंजा, करोड़ों रुपये बरामद

संजय लीला भंसाली ने 'उस्ताद' Indresh Malik को दिया तोहफा

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu