सोशल मीडिया पर एक मैसेज के साथ एक विडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें विडियों के साथ दावा किया जा रहा है कि होली के दिन बरेली में एक युवक की विशेष समुदाय को लोगों ने रंग लगाने पर हत्या कर दी। इस घटना की पड़ताल सिंस इंडिपेंडेंस की टीम ने की और जानी की आखिर क्या है इस मैसेज के पीछे की हकीकत...
इंकलाब जिंदाबाद के एक ट्विटर हैंडल ने एक ट्विट करते हुए लिखा- 'बरेली में होली का रंग लगाए जाने पर विशेष समुदाय ने लोगों पर हमला कर उन्हें बूरी तरह घायल कर दिया।'
सबसे पहले वायरल किए जा रहे मैसेज में किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत है। क्योंकि बायरल हो रहे विडियो का ताल्लुकात दूर-दूर तक उत्तर प्रदेश से नहीं है। बल्कि इस विडियो का संबध राजस्थान के जयपुर से है। जहां पर होटल कार्मचारी से मामूली बात हुए विवाद के बाद होटल के कर्मचारीयों ने युवक की हत्या कर दी।
यूपी पुलिस के द्वारा ट्वीटर पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा- '#FactCheck - वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश से न होकर थाना वैशाली नगर, जनपद जयपुर, राजस्थान से संबंधित है।'
जयपुर में 22 वर्षीय युवक की सड़क पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी, होटल कर्मचारी युवक को तब तक पीटता रहा जब तक उसकी जान नहीं चली गई। होटल स्टाफ ने युवक को बचाने आए दोस्तों के साथ भी मारपीट की। इसका वीडियो बुधवार को सामने आया। वीडियो में होटल स्टाफ युवक की बेरहमी से पिटाई करता दिख रहा है।
विशाल यादव अपने दोस्तों हिमांशु सेन, मोनू यादव, पुष्पेंद्र, कनक वर्धन और मानवेंद्र के साथ पार्टी करने के लिए 200 फीट बायपास स्थित शकुन पैलेस गए थे। सभी दोस्त एक होटल के कमरे से पार्टी कर रहे थे। रात करीब साढ़े बारह बजे पुष्पेंद्र और मोनू होटल की गैलरी में बात कर रहे थे। होटल स्टाफ ने उन्हें रोका। जिसके बाद दोनो पक्षों में विवाद खड़ा हो गया।