<div class="paragraphs"><p>Fact Check</p></div>

Fact Check

 

source: tweeter

fact check

फैक्ट चेक : सोशल मीडिया पर काशी के मंदिर तोड़े जाने की बता कर शेयर हो रही तस्वीर का क्या है सच

Prabhat Chaturvedi

सोशल मीडिया पर मंदिर की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में मंदिर पर एक बुलडोजर दौड़ता नजर आ रहा है | दावा किया जा रहा है कि मंदिर तोड़े जाने की यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के काशी शहर की है। हमने वायरल पोस्ट की विस्तार से पड़ताल की। हमें पता चला कि वायरल पोस्ट फर्जी है। वायरल हो रही तस्वीर काशी की नहीं, जयपुर की है और करीब 6 साल पुरानी है। कुछ लोग वायरल तस्वीर को माहौल खराब करने के लिए काशी बताकर वायरल कर रहे हैं |

वायरल पोस्ट में क्या है?

वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए ट्विटर यूजर बाबा नूर मोहम्मद ने लिखा कि औरंगजेब ने काशी में मंदिर तोड़ा। काश मोदी जी देश के प्रधानमन्त्री होते और उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री योगी जी हिन्दुओं के धार्मिक स्थल की ओर आँख भी न उठा पाते।

वायरल पोस्ट का कंटेंट वैसा ही है जैसा यहां लिखा गया है। पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें। यूजर्स इस दावे को फेसबुक पर शेयर भी कर रहे हैं।

अपनी पड़ताल के दौरान, हमें 9 जुलाई, 2015 को द क्विंट की वेबसाइट पर प्रकाशित वायरल तस्वीर पर एक और रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में वायरल तस्वीर से जुड़ी कुछ अन्य तस्वीरें भी प्रकाशित हुईं। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक लोगों के विरोध के बाद मंदिर के पुनर्निर्माण का फैसला लिया गया|

वायरल दावा झूठा है , यह तस्वीर जयपुर के रोजगारेश्वर महादेव की है । जिसे लोग अब गलत दावे के साथ काशी का बता कर शेयर कर रहे हैं ।

जांच के अंत में, हमने इस पोस्ट को साझा करने वाले ट्विटर उपयोगकर्ता बाबा नूर मोहम्मद की सोशल स्कैनिंग की। स्कैनिंग से हमें पता चला कि यूजर एक खास विचारधारा से प्रभावित है। ट्विटर पर यूजर के 5 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और यह अकाउंट जनवरी 2021 से एक्टिव है ।

निष्कर्ष

सीन्स इंडिपेंडेस ने वायरल पोस्ट की विस्तार से जांच की। हमें पता चला कि वायरल पोस्ट फर्जी है। वायरल हो रही तस्वीर काशी की नहीं, जयपुर की है और करीब 6 साल पुरानी है। कुछ लोग वायरल तस्वीर को माहौल खराब करने के लिए काशी बताकर वायरल कर रहे हैं ।

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील