fact check

फैक्ट चेक: गणपति विसर्जन को लेकर एक हिंदू को मुसलमानों ने बेरहमी से पीटा?, जानें क्या हैं सच्चाई

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग एक पुरुष और एक महिला को लोहे की रोड़ से बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं। आदमी खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा दिख रहा है। कई यूजर्स इस वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर वायरल कर रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए कई लोगों ने लिखा, मुल्लाओं को कोई डर नहीं है क्योंकि उनकी राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, जय हो गहलोत, 5 दिन हो गए अब तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई क्योंकि हत्यारे मुसलमान हैं।

क्या है सच्चाई?

जब हमने इसका सच जानने के लिए खोजना शुरु किया तो पता चला कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह झूठा है। दैनिक भास्कर में भी हमें यह खबर मिली जिसमें पूरी घटना के बारे में बताया गया हैं। 19 सितंबर का ये मामला राजस्थान के जोधपुर का है, जहां गणेश उत्सव पर दान को लेकर हुए विवाद में कमलेश और उसकी मां नाम के शख्स पर आरोपितों ने लोहे की रोड से हमला कर दिया। पुलिस ने कहा कि पीड़िता के आरोपी के साथ पारिवारिक संबंध हैं। इस मामले में पुलिस ने नोहर लाल पुत्र कालूराम खटीक, रवींद्र खींची, विशाल सामरिया, विकास सामरिया, संतोष भंवर लाला, देवीलाल खटीक, घनश्याम मनोहरलाल खींची, पुखराज मनोहरलाल और भवानी चंदेल को गिरफ्तार किया है।

वीडियों में किया जा रहा दावा झूठा

साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा झूठा है। इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है, पीड़ित और आरोपी दोनों हिंदू हैं। सोशल मिडीया पर शेयर कि जा रही हर किसी खबर पर बिना सोंचे समझे विश्वास ना करे।

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल