fact check

फैक्ट चेक: फ्रांस की मस्जिद में बम और हथियार मिलने पर वहां कि सरकार ने उसी बम से उड़ा दी मस्जिद? जानिए क्या है सच्चाई

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट में किया जा रहा दावा झूठा है। फ्रांस की किसी मस्जिद में बम या हथियार मिलने की खबर पूरी तरह झूठी है।

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। पोस्ट में लिखा है, फ्रांस की एक मस्जिद में बम और हथियार मिले थे, वहां की सरकार ने उसी बम से उसी मस्जिद को उड़ा दिया था। कई लोग इस पोस्ट के साथ एक फोटो भी शेयर कर रहे हैं। फोटो में एक मस्जिद नजर आ रही है, जिसकी छत चादर की तरह जमीन पर पड़ी नजर आ रही है।

सत्य क्या है सच्चाई?

वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने इससे जुड़े कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें फ्रांस24 और अलजजीरा की वेबसाइट्स पर इससे जुड़ी खबरें मिलीं। वेबसाइटों के मुताबिक 13 नवंबर 2015 को पेरिस हमले के बाद फ्रांस सरकार ने इस्लामी कट्टरवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी। उस दौरान फ्रांस में 100 से ज्यादा मस्जिदों को बंद कर दिया गया था। पेरिस की एक मस्जिद से पुलिस ने 24 सैन्य हथियारों सहित 334 हथियार जब्त किए। वेबसाइट पर खबर दिसंबर 2015 की है। लेकिन जांच में हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिसका दावा वायरल पोस्ट में किया जा रहा है।

जांच के अगले चरण में, Google पर पोस्ट के साथ साझा की जा रही जमींदोज मस्जिद की तस्वीर को रिवर्स-सर्च किया। सर्च रिजल्ट में यह तस्वीर एबीपी और नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर मौजूद खबरों के साथ मिली। वेबसाइट्स के मुताबिक ये फोटो बिहार के बांका के एक मदरसे की है। 8 जून 2021 को अचानक हुए विस्फोट से मदरसे का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया था। मामले की जांच के बाद पुलिस ने बताया था कि धमाका देशी बम से हुआ था।

साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट में किया जा रहा दावा झूठा है। फ्रांस की किसी मस्जिद में बम या हथियार मिलने की खबर पूरी तरह झूठी है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार