fact check

फैक्ट चेक: राजस्थान में REET परीक्षा के चलते 24 सितंबर से 26 सितंबर तक लॉकडाउन के साथ बंद रहेगा इंटरनेट? क्या हैं वायरल पोस्ट की सच्चाई

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। पोस्ट में लिखा है, 'राजस्थान में 24 सितंबर की शाम 5 बजे से 26 सितंबर की शाम 7 बजे तक REET की परीक्षा के चलते राजस्थान सरकार ने पूरे राज्य में लॉकडाउन और इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया है। इस न्यूज़ को कई पोस्ट कई सोशल मीडिया यूजर से शेयर किया हैं।

क्या है सच्चाई?

जब हमने वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई जानने की कोशिश की तो पता चला कि यह खबर पूरी तरह गलत है। राजस्थान सरकार ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है। जांच के दौरान हमें राजस्थान पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट पर इससे जुड़ा एक पोस्ट मिला। राजस्थान पुलिस ने वायरल पोस्ट का खंडन किया है और इसे फर्जी बताया है। पुलिस ने लिखा कि REET2021 परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर प्रसारित प्रदेश में लॉकडाउन एवं इंटरनेट बंद की ख़बरें आधारहीन एवं भ्रामक हैं।


राजस्थान पुलिस ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, REET 2021 परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर राज्य में लॉकडाउन और इंटरनेट बंद होने की खबर निराधार और भ्रामक है। इससे साफ हो जाता है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट फर्जी है।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"