fact check

फैक्ट चेक: किसान आंदोलन में जमकर बांटी शराब?, वायरल हो रहा वीडियो, क्या है इसकी सच्चाई?

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- किसान आंदोलन के नाम से सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। पहले वीडियो में कुछ लोग नीले रंग की टंकी में शराब की बोतल खाली करते नजर आ रहे हैं, वहीं, दूसरे वीडियो में कुछ लोग भीड़ को शराब बांटते नजर आ रहे हैं। इसमें दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो किसान आंदोलन का है। एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'किसान को देखिए, आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि ये वास्तव में ये किसान हैं या नहीं। इस वीडियो को अब तक 12 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 45 हजार से ज्यादा लोग इसे शेयर कर चुके हैं। लेकिन हमें इसकी सच्चाई जानना बहुत जरुरी हैं। किसान आंदोलन में जमकर बांटी शराब।

क्या है सच्चाई?

वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई जानने के लिए हमने दोनों वीडियो क्लिप को ध्यान से देखा। वीडियो में हमें किसान आंदोलन का बोर्ड, झंडा या कोई सुराग नहीं मिला। पड़ताल के दौरान वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में हमें कई लोगों के कमेंट मिले जिन्होंने लिखा है कि यह वीडियो पंजाब में बाबा रोडू शाह की दरगाह का है।

कमेंट मे भी लोगों ने स्पष्ट कर दिया हैं कि किसान आंदोलन के नाम से शेयर किया जा रहा वीडियो फेक हैं।

कहां का हैं ये वीडियो?

जांच के अगले चरण में, हमने लुधियाना के कौंके स्थित बाबा रोडू शाह की दरगाह के प्रबंधक प्रदीप सिंह (बिल्लू) से संपर्क किया और पुष्टि के लिए यह वीडियो उनके पास भेजा। प्रदीप सिंह ने का कहना है कि यह वीडियो 6 सितंबर को दरगाह में हुए शराब लंगर का है, इस दरगाह में कई सालों तक लोग मन्नत पूरी होने के बाद शराब चढ़ाते हैं और प्रसाद के रूप में लोगों में बांटते हैं। पड़ताल के दौरान हमें जरनैल सिंह नाम के सोशल मीडिया अकाउंट पर 6 सितंबर का फेसबुक लाइव मिला। 6 सितंबर का ये फेसबुक लाइव बाबा रोडू शाह की दरगाह का है।

किसान आंदोलन का नहीं है वीडियों

पड़ताल के दौरान हमें फैक्ट चेक वेबसाइट ऑल्ट न्यूज पर वायरल वीडियो से जुड़ी खबर भी मिली। ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो की फ़ैक्ट-चेक की और कहा कि यह वीडियो किसान आंदोलन का नहीं है। साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा झूठा है। यह वीडियो किसान आंदोलन का नहीं बल्कि 6 सितंबर को बाबा रोडू शाह दरगाह पर आयोजित शराब लंगर का है।

Sonam Kapoor ने पति आनंद को लेकर कहीं ये बात, जानकर चौंक जाएंगे आप

Char Dham Yatra: अगर आप भी चार धाम यात्रा का बना रहें है प्लान, तो जान ले ये बातें

Maharashtra: पीएम मोदी ने कहा– "कांग्रेस सरकार में आएगी तो राम मंदिर को भी कर देगी कैंसिल"

Jammu-Kashmir: फारूक अब्दुल्ला को बड़ा झटका, लद्दाख में पूरी इकाई ने दिया इस्तीफा

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान