fact check

फेक्ट चेक: मकबरे के नीचे खुदाई के दौरान मिली भगवान नंदी की मूर्ति? जानिए क्या है इस वायरल फोटो की सच्चाई

यह फोटो नमक्कल जिले के सेलंदियाम्मन मंदिर की है, जहां मंदिर परिसर के जीर्णोद्धार के दौरान खुदाई में जमीन के नीचे नंदी भगवान की मूर्ति मिली हैं।

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। फोटो में जमीन की खुदाई में भगवान नंदी की मूर्ति दिखाई दे रही है। वहीं जमीन के ऊपर सफेद रंग के कमरे के बाहर लोहे की हरी रेलिंग दिखाई दे रही है। दावा किया जा रहा है कि एक मकबरे के नीचे खुदाई करने के बाद भगवान नंदी की मूर्ति निकली थी। इस फोटो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ऊपर मज़ार, खुदाई किया तो नीचे नंदी, पूरे देश की यही सच्चाई है।

वायरल फोटो की सच्चाई

वायरल फोटो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि लोहे की रेलिंग के अंदर कोई मकबरा नहीं है, बल्कि हिंदू देवताओं की मूर्ति है। जांच के अगले चरण में वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च किया तो सर्च रिजल्ट में हमें लॉस्ट टेम्पल नाम के सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी वाली यह तस्वीर मिली। इस पोस्ट में बताया गया है कि यह फोटो नमक्कल जिले के सेलंदियाम्मन मंदिर की है, जहां मंदिर परिसर के जीर्णोद्धार के दौरान खुदाई में जमीन के नीचे नंदी भगवान की मूर्ति मिली हैं।

मंदिर में मूर्तियां

पड़ताल के दौरान हमने इस जानकारी से जुड़े कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें वायरल फोटो से जुड़ी पूरी खबर puthiyathalaimurai.com पर मिली। वेबसाइट के मुताबिकभी यह फोटो पॉन्डिचेरी के नमक्कल जिले के सेलंदियाम्मन मंदिर की है। जहां पुनर्निर्माण कार्य के दौरान एक हजार साल पुरानी नंदी की मूर्ति मिली थी। राजस्व अधिकारियों ने पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को नंदी प्रतिमा का अध्ययन करने के निर्देश दिए हैं। बता दे कि यह खबर 5 सितंबर 2021 को वेबसाइट पर प्रकाशित की गई थी।

वीडियो में देखे सच्चाई

दावा झूठा

हमें वेबसाइट पर वायरल फोटो से जुड़ा एक वीडियो भी मिला। खबर के साथ वीडियो को वेबसाइट के यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया था। साफ है कि वायरल फोटो के साथ सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा झूठा है। यह मूर्ति मकबरे के नीचे नहीं बल्कि मंदिर परिसर के पुनर्निर्माण कार्य के दौरान निकली थी।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार