Farmer Protest

15 अगस्त को देशभर में ‘तिरंगा रैली’ निकालेंगे किसान, इस दिन किसान-मजदूर आजादी संग्राम दिवस मनाने का भी ऐलान

Manish meena

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान 15 अगस्त को 'किसान-मजदूर आजादी संग्राम दिवस' मनाने की तैयारी कर रहे हैं. इस दिन किसान देश भर में तिरंगा मार्च निकालने की भी योजना हैं।

किसानों की पूरे देश में तिरंगा मार्च निकालने की योजना है

संयुक्त किसान मोर्चा ने बुधवार को इसकी घोषणा की। इस मोर्चे की

ओर से 40 किसान संगठनों की ओर से जारी बयान में कहा गया है

कि 15 अगस्त को सभी किसान और मजदूर प्रखंड, तहसील और

जिला मुख्यालय पर तिरंगा यात्रा निकालेंगे. इस दौरान सभी

साइकिल, बाइक, बैलगाड़ी और ट्रैक्टर पर राष्ट्रीय ध्वज लेकर सवार

होकर निकलेंगे। गौरतलब है कि कृषि कानूनों को वापस लेने की

मांग को लेकर किसान जंतर-मंतर पर संसद चला रहे हैं.

बुधवार को किसान संसद का 10वां दिन था, इस दिन किसानों ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को किसान संसद का 10वां दिन था। इस दिन किसानों ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया। इसके अलावा वायु प्रदूषण और बिजली सुधार विधेयक के खिलाफ एक प्रस्ताव भी पारित किया गया। इसके अलावा किसानों की इस संसद में कृषि उत्पादों के एमएसपी की कानूनी गारंटी देने वाला विधेयक भी पेश किया गया। इस दौरान विभिन्न वक्ताओं ने किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिलने की मौजूदा व्यवस्था की विफलता को गिनाया।

विभिन्न धरना स्थलों से 200 किसान हिस्सा लेने पहुंचे

गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर से ही तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर धरना प्रदर्शन कर रहे किसान इस संसद को चला रहे हैं. इस सत्र में विभिन्न धरना स्थलों से 200 किसान हिस्सा लेने पहुंचे हैं। सरकार की ओर से दस दौर की बातचीत के बाद भी इस मसले का कोई हल नहीं निकल सका. जबकि सरकार इन कानूनों को व्यापक कृषि सुधारों के संदर्भ में पेश कर रही है।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"