Farmer Protest

सोनीपत में किसानों के टेंट में लगी आग: बाइक और सामान जलकर राख, 2021 में 10 महीने में 5 आगजनी की घटनाएं

हरियाणा के सोनीपत जिले के कुंडली बॉर्डर पर शनिवार सुबह एक किसान के टेंट में आग लग गई। हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन टेंट में खड़ी एक बाइक और सामान जल कर राख हो गया।

Ishika Jain

हरियाणा के सोनीपत जिले के कुंडली बॉर्डर पर शनिवार सुबह एक किसान के टेंट में आग लग गई। हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन टेंट में खड़ी एक बाइक और सामान जल कर राख हो गया। तंबू में सो रहे लोग समय से जा चुके थे। लेकिन कुंडली सीमा पर किसान आंदोलन स्थल पर पूर्व में भी आगजनी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें से आगजनी की 5 घटनाएं तो इसी साल हुई हैं।

सुबह 4 बजे हुई आगजनी की घटना

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह चार बजे के बाद टीडीआई मॉल के सामने किसानों के एक टेंट से अचानक धुंआ उठने लगा और कुछ ही देर में आग फैल गई। इससे आसपास के टेंट में भी दहशत फैल गई। जिस तंबू में आग लगी वह कुरुक्षेत्र के अथिरा गांव के किसानों का है। उसमें 3 लोग सो रहे थे, जो शोर सुनकर बाहर निकल आए। पंखा, कूलर, मोटरसाइकिल सब जल गए। वहां लोगों ने पानी से आग बुझाई। किसानों ने आगजनी को शरारती तत्वों की साजिश बताया है।

19 मार्च को भी जली थी किसानों की झोपड़ी

19 मार्च 2021 को कुंडली सीमा पर एक किसान की झोपड़ी में रखे रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग के कारण टेंट और उसमें रखा सारा सामान जल कर राख हो गया था। आग बुझाने के प्रयास में दुग्गल नाम के एक किसान के हाथ, पैर और चेहरा झुलस गया। झोपड़ी में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। कुंडली से पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया था।

Image Credit: Dainik Bhaskar

23 जुलाई को भी लगी थी 3 पंडालों में आग

23 जुलाई 2021 को तीन किसानों के पंडालों में आग लग गई थी। किसानों ने आरोप लगाया था कि चौथी बार आगजनी की घटना हुई है। आग लगने से कुंडली सीमा पर लंगर के पंडाल के पास बने किसानों के दो पंडाल व एक ट्रॉली क्षतिग्रस्त हो गई। एक माह का राशन, कुर्सियाँ, गद्दे समेत दर्जनों किसानों का अन्य सामान जल कर राख हो गया। खास बात यह है कि 10 मिनट के अंदर ही करीब 5 झोपड़ियों के बाद बने एक और पंडाल में आग लग गई, जिससे कई चीजें जल कर राख हो गईं। दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।

इस साल अब तक आगजनी की 5 घटनाएं

बता दें की इस साल अब तक कुंडली सीमा पर किसानों के टेंट में आगजनी की 5 घटनाएं हो चुकी हैं। बहादुरगढ़ में भी किसानों के टेंट में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार