Farmer Protest

तीनों कृषि कानून वापस: किसान संघ के अध्यक्ष राकेश टिकैत का बड़ा ऐलान, बोले- संसद में कानूनों के रद्द होने तक वापस नहीं लेंगे आंदोलन

प्रकाश पर्व के मौके पर आखिरकार पीएम मोदी ने किसानों की मांग मान ली। केंद्र सरकार ने पिछले एक साल से किसानों के आंदोलन का कारण बने तीनों नए कृषि कानूनों को वापस ले लिया है।

Ishika Jain

प्रकाश पर्व के मौके पर आखिरकार पीएम मोदी ने किसानों की मांग मान ली। केंद्र सरकार ने पिछले एक साल से किसानों के आंदोलन का कारण बने तीनों नए कृषि कानूनों को वापस ले लिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को देश के नाम अपने संबोधन में यह बड़ा ऐलान किया। मोदी ने अपने 18 मिनट के संबोधन में कहा कि सरकार तीनों कृषि कानून अच्छी मंशा से लाई थी, लेकिन हम किसानों को यह नहीं समझा सके। इसके बाद एक तरफ किसानों ने दिल्ली बॉर्डर पर जश्न मनाना शुरू कर दिया है। वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं।

अमरिंदर सिंह ने मोदी को दिया धन्यवाद

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और हाल ही में कांग्रेस से अलग हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा की, मैं प्रधानमंत्री का शुक्रगुज़ार हूँ की उन्होंने गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर हर पंजाबी की मांगे सुनी और तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लेने क निर्णय किया।

राकेश टिकैत का ऐलान

मोदी सरकार ने किसान कानून वापस लेने का ऐलान तो कर दिया, लेकिन किसान संघ के अध्यक्ष राकेश टिकैत अभी भी इससे संतुष्ट नहीं है। राकेश टिकैत ने कहा कि हम तत्काल अपना आंदोलन वापस नहीं लेंगे। जब तक कृषि कानूनों को संसद में रद्द नहीं किया जाता, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

गाजीपुर में किसानों ने लगाए 'किसान जिंदाबाद' के नारे

कांग्रेस ने किया ट्वीट- सरकार का गौरव टूटा और किसानों की जीत हुई।

अन्याय के खिलाफ इस जीत पर बधाई- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने अपना एक पुराना वीडियो ट्वीट किया और लिखा कि देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सिर झुका दिया। अन्याय के खिलाफ इस जीत पर बधाई!

आंदोलन में मरने वालों के परिवारों से माफी मांगे मोदी- AAP

आम आदमी पार्टी ने कहा कि यह किसानों के अभियान की बड़ी जीत है। मोदी सरकार ने आगामी चुनावों में हार के डर से 3 काले कृषि कानूनों को वापस ले लिया है। न्याय की लड़ाई में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों से पीएम मोदी को माफी मांगनी चाहिए।

किसानों का बलिदान रंग लाया- नवजोत सिद्धू

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने कहा कि कृषि कानूनों को वापस लेना सही दिशा में उठाया गया कदम है। किसान किसान मोर्चा…

भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर- इसे कहते हैं जिम्मेदार सरकार

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार