Finance

भूटान में लांच हुआ भारत का BHIM ऐप, 2019 में भूटान यात्रा पर पीएम मोदी ने की थी रूपे कार्ड की शुरूआत

savan meena

आज भारत का मोबाइल पेमेंट एप भीम (BHIM ऐप) यूपीआई भूटान में लॉन्च किया गया। इसे भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भूटान के वित्त मंत्री ल्यिन्पो नामगे शेरिंग ने एक वर्चुअल सेरेमनी में लॉन्च किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भीम यूपीआई हमारे द्वारा किए गए बहुत अच्छे सफल प्रयोगों में से एक है।

पर्यटकों को होगा फायदा

सीतारमण ने कहा कि भीम यूपीआई लॉन्च करने के लिए इससे बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती।

भीम एप के भूटान में लॉन्च होने से भारतीय पर्यटकों को कैशलेस ट्रांजेक्शन में आसानी होगी। इसके साथ ही भारतीय कारोबार को भी फायदा होगा। मालूम हो कि यह भारत का दूसरा पेमेंट गेटवे है, जिसे भूटान में लॉन्च किया जा रहा है। इससे पहले रुपे कार्ड भूटान में लॉन्च किया गया था।

पांच वर्षों में 1000 लाख से अधिक यूपीआई क्यूआर बनाए गए हैं

(BHIM ऐप) NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल), नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की अंतरराष्ट्रीय शाखा ने भूटान में भीम यूपीआई क्यूआर-आधारित भुगतानों को सक्षम और कार्यान्वित करने के लिए भूटान के रॉयल मॉनेटरी अथॉरिटी (आरएमए) के साथ साझेदारी की घोषणा की है।

2020-21 में भीम यूपीआई ने 41 लाख करोड़ रुपये के 22 अरब लेनदेन को संसाधित किया है। पांच वर्षों में 1000 लाख से अधिक यूपीआई क्यूआर बनाए गए हैं। इसलिए निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह भारत का गौरवपूर्ण उत्पाद है जिसे हम आज भूटान के साथ साझा कर रहे हैं।

2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूटान यात्रा के दौरान रुपे कार्ड को लॉन्च किया गया था

मालूम हो कि साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूटान यात्रा के दौरान रुपे कार्ड को लॉन्च किया गया था। रुपे वीजा या मास्टर कार्ड की तरह एक इंडियन पेमेंट गेटवे है। मौजूदा समय में यह यूएई, सिंगापुर, मालदीव्स और सऊदी अरब जैसे कई देशों में उपलब्ध है।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील