Finance

मुकेश अंबानी लगातार आठवें साल भारत के सबसे अमीर व्यक्ति

savan meena

न्यूज – आईआईएफएल वेल्‍थ हुरुन इंडिया रिच लिस्‍ट के मुताबिक भारत में 1,000 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति वाले लोगों की संख्‍या 2019 में बढ़कर 953 हो गई है, जो इससे पहले 2018 में 831 थी। वहीं डॉलर में अरबपतियों की संख्‍या 141 से घटकर 138 रह गई है। आईआईएफएल वेल्‍थ हुरुन इंडिया रिच लिस्‍ट 2019 के मुताबिक टॉप 25 लोगों की संयुक्‍त संपत्ति भारत की जीडीपी के 10 प्रतिशत के बराबर है।

 ताजा लिस्‍ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार आठवें साल अमीर भारतीयों की लिस्‍ट में शीर्ष स्‍थान पर बने रहे। 3,80,700 करोड़ रुपए की शुद्ध संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय हैं। लंदन स्थित एसपी हिंदुजा और परिवार, 1,86,500 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ इस लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर है। विप्रो के संस्‍थापक अजीम प्रेमजी 1,17,100 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ तीसरे सबसे अमीर भारतीय हैं।

आर्सेलर मित्‍तल के चेयरमैन और सीईओ लक्ष्‍मी निवास मित्‍तल 1,07,300 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ इस लिस्‍ट में चौथे स्‍थान पर हैं। अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी 94,500 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ पांचवें स्‍थान पर हैं। टॉप-10 लिस्‍ट में उदय कोटक छठवें स्‍थान पर हैं, उनके पास कुल 94,100 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

88,800 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ साइरस एस पूनावाला सातवें और 76,800 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ सायरस पलोनजी मिस्‍त्री आठवें स्‍थान पर हैं। 76,800 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ शपूर पलोनजी 9वें और 71,500 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ दिलीप सांघवी दसवें स्‍थान पर हैं।

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान

Alia Bhatt: मेट गाला 2024 में छाया आलिया देसी लुक, देखें Photos

Radhika Khera: शराब ऑफर करते, अश्लील हरकतें करते… राधिका खेड़ा के कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप

Rahul Statement: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, 200 वाइस चांसलरों और शिक्षाविदों ने लिखी खुली चिट्ठी