Finance

एनपीए करीब 1 प्रतिशत घटा,भारी भरकम घाटे से मुनाफे में आया SBI

जनवरी मार्च तिमाही में एसबीआई की ब्याज आय 14.9 प्रतिशत बढ़कर 22,954 करोड़ रुपए हो गई।

SI News

वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में एसबीआई को 838.4 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की समान तिमाही में देश के सबसे बड़े बैंक ने 7,718 करोड़ रुपए का घाटा उठाया था। जनवरी मार्च तिमाही में एसबीआई की ब्याज आय 14.9 प्रतिशत बढ़कर 22,954 करोड़ रुपए हो गई। पर पहुंच गई है।

इसके मुकाबले वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में एसबीआई की ब्याज आय 19,974 करोड़ रुपए रही थी।तीसरी तिमाही के मुकाबले चौथी तिमाही में एसबीआई का ग्रॉस एनपीए 8.71 से घटकर 7.53 फीसदी और नेट एनपीए 3.95 से घटकर 3.01 फीसदी रह गया।यह बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार का तगड़ा संकेत है। रुपए में चौथी तिमाही का ग्रॉस एनपीए 1.72 लाख करोड़ रहा, जो तीसरी तिमाही में 1.88 लाख करोड़ था। नेट एनपीए भी 80,944 करोड़ रुपए से घटकर 65,895 करोड़ रुपए रह गया।तीसरी तिमाही की तुलना में चौथी तिमाही के दौरान एसबीआई की लोन ग्रोथ 6.7 फीसदी और वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में लोन ग्रोथ 13 प्रतिशत रहा। सालाना आधार पर बैंक का ऑपरेटिंग मुनाफा भी 15,883 करोड़ रुपए से बढ़कर 16,933 करोड़ रुपए हो गया।प्रोविजनिंग बढ़ावित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में एसबीआई का प्रोविजन कवरेज रेश्यो बढ़कर 78.73 प्रतिशत हो गया जो तीसरी तिमाही में 74.6 प्रतिशत था। चौथी तिमाही में प्रोविजनिंग की रकम भी बढ़कर 17,336 करोड़ रुपए हो गई, जो तीसरी तिमाही में 13,971 करोड़ रुपए थी। वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में एसबीआई की प्रोविजनिंग 24,080 करोड़ रुपए रही थी।घाटे में जोरदार कमीबीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में केनरा बैंक को 551.5 करोड़ रुपए का घाटा हुआ, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में इस सरकारी बैंक ने 4,859.8 करोड़ रुपए का घाटा उठाया था। सालाना आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में केनरा बैंक की ब्याज आय 17.2 फीसदी बढ़कर 3,500 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गई।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार