Finance

कोरोना के बीच देश की अर्थव्यवस्था के लिए मिली खुशखबरी

savan meena

न्यूज –  देश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है। ऐसे में अच्छी खबर ये है कि भारत का विदेशी मुद्रा भंड़ार पहली बार रिकॉर्ड 500 अरब डॉलर के स्तर पर पहंच गया है। भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक भारत के विदेशी मुद्रा भंड़ार में 8.32 अरब डॉलर का इजाफा दर्ज किया गया है। देश का विदेशी मुद्रा भंड़ार अब 501.70 के स्तर पर पहुंच गया है।

ऐसे में उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर कहा, 30 साल पहले भारत का विदेशी मुद्रा भंड़ार न के बराबर ही था। उन्होंने बताया उस दौरान भारत को विदेश से किसी भी वस्तु का आयात करने के लिए सोना गिरवी तक रखना पड़ जाता था। वहीं आज देश विदेशी मुद्रा भंड़ार के मामले में तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया है।

आरबीआई के मुताबिक 501.17 अरब डॉलर का ये भंडार आगामी 17 महीने तक की आयात जरूरतों के लिए पर्याप्त बताया गया है। विदेशी मुद्रा भंड़ार के मामले में सबसे आगे चीन है उसके बाद दूसरे स्थान पर जापान है, वहीं अब भारत, रूस और दक्षिण कोरिया को पीछे छोड़ते हुए तीसरे पायदान पर पहुंच गया है।

वहीं इस दौरान रेटिंग एजेंसी S&P ने भारत को अलर्ट करने हुए कहा कि भारत को अपना निर्यात में कमी लाकर बाहरी कारोबार में मजबूत होने की जरूरत है। इसके साथ ही एजेंसी ने कहा निर्यात में आई कमी के कारण विदेशी मुद्रा भंड़ार कम हो सकता है।

Like and Follow us on :

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल