health

Oxygen level कम हो रहा है लेकिन पता नहीं चल रहा तो आप Happy Hypoxia के शिकार हो सकते है…

कोरोना की चपेट में आए कई युवाओं को अस्पतालों में दाखिल करना पड़ रहा है। ये ऐसे लोग हैं जिनमें बीमारी सामान्य से गंभीर स्तर पर पहुंच चुकी होती है।

savan meena

 Happy Hypoxia : कोरोना की चपेट में आए कई युवाओं को अस्पतालों में दाखिल करना पड़ रहा है।

ये ऐसे लोग हैं जिनमें बीमारी सामान्य से गंभीर स्तर पर पहुंच चुकी होती है।

अब एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसा हैपी हाइपोक्सिया के कारण हो रहा है।

बिहार में इसके चलते करीब 30 मरीजों की मौत हो गई। हैदराबाद में भी कई केस सामने आ चुके हैं।

ऑक्सिजन लेवल 80 से नीचे होने पर ही होती है दिक्कत

 Happy Hypoxia : मेडिकवर हॉस्पिटल के डॉ राहुल अग्रवाल कहते हैं, 'युवाओं में हैपी हाइपोक्सिया ज्यादा दिख रहा है। अमूमन 80 से नीचे ऑक्सिजन सैचुरेशन जब तक नहीं गिरता उन्हें दिक्कत महसूस नहीं होती।
वहीं आमतौर पर 90 से नीचे सैचुरेशन आने पर सांस लेने में दिक्कत, छाती में परेशानी जैसी समस्या उभरने लगती है। ऐसे में युवा मरीजों के पास इलाज के लिए बहुत ही कम समय बच पाता है।'

बिहार के भागलपुर में करीब 30 कोरोना मरीजों की मौत हैपी हाइपोक्सिया स्टेज में आने के कारण हो गई

बिहार के भागलपुर में करीब 30 कोरोना मरीजों की मौत हैपी हाइपोक्सिया स्टेज में आने के कारण हो गई। भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (JLNMCH) के डॉक्टरों ने दावा किया है कि वहां भर्ती कई मरीज 'हैपी हाइपोक्सिया' से पीड़ित थे। करीब 30 फीसदी मरीजों की मौत इसकी वजह से हुई।

क्या है Happy Hypoxia?

यह ऐसी स्थिति है जहां पर व्यक्ति के शरीर में ऑक्सिजन तो गिर रही होती है मगर शरीर को पता नहीं लगता। डॉक्टर्स बताते हैं कि अचानक से ज्यादा कमी आने पर दिक्कत उभरती है। तब तक फेफड़े चपेट में आ चुके होते हैं। चूंकि युवाओं में बीमारी से लड़ने की ज्यादा शक्ति होती है इसलिए शरीर में हो रही ऑक्सिजन की कमी जल्दी पता नहीं लग पाती। एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि ऐसे संक्रमित युवाओं को समय-समय पर ऑक्सिजन की जांच करके अपने बारे में अपडेट रहना चाहिए।

बिहार : बक्सर में गंगा किनारे बहकर आई 40 लाशें, स्थानीय लोगों में मचा हड़कंप

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार