India

SSC CHSL 2019 परीक्षा के लिए 4,893 पदों पर होगी भर्ती

Dharmendra Choudhary

डेस्क न्यूज़ – कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीएचएसएल परीक्षा की वैकेंसी (SSC CHSL Vacancy) की डिटेल जारी कर दी है। कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा (SSC CHSL Exam) के तहत 4,893 पदों पर भर्ती की जाएगी। 4,893 पदों में से 1269 पद लोवर डिवीजनल क्लर्क (LDC)/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA), 3598 पद पोस्टल असिस्टेंट (PA) और बाकी पद डाटा एंट्री ऑपरेटर के हैं। बता दें कि SSC CHSL 2019 परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक है। ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस सबमिट करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2020 है और चालान जमा करने की आखिरी तारीख 14 जनवरी 2020 है।

उम्मीदवारों के चयन के लिए 3 टायर की परीक्षा होगी. टायर 1 परीक्षा 16 मार्च से 27 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। टायर 1 के बाद टायर 2 परीक्षा होगी। ये एक डिस्क्रिप्टिव परीक्षा होगी जो कि 28 जून 2020 को आयोजित की जाएगी।

इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और टायर 3 परीक्षा होगी। टायर 3 में स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट होता है। डीवी और टायर 3 परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का फाइनल सेलेक्शन टायर 1 और 2 में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

इच्छुक लोग SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ED ने आलमगीर आलम के करीबी पर कसा शिकंजा, करोड़ों रुपये बरामद

संजय लीला भंसाली ने 'उस्ताद' Indresh Malik को दिया तोहफा

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'