India

Corona से नहीं जीत पाए ऐक्टर राहुल वोहरा; आखिरी पोस्ट में लिखा- अच्छा इलाज मिलता तो बच जाता

Dharmendra Choudhary

डेस्क न्यूज़: भारत में हर दिन न जाने कितने लोग Corona से जंग हर रहे है।

होने वाली मौते सरकार के लिए सिर्फ एक आंकड़ा है।

लेकिन इन आंकड़ों के पीछे न जाने कितने परिवार तबाह हो गए।

सरकारें अपनी राजनीती में व्यस्त है और पूरा भारत आत्मनिर्भरता पर निर्भर है।

देश में स्वास्थ ढांचा मानों Corona की आंधी में उड़ सा गया है।

अस्पतालों में निराशा के सिवाय कुछ भी नहीं है।

सरकारी अस्पताल हो या प्राइवेट सभी ने हाथ खड़े कर दिए है।

लोग सोशल मीडिया पर एक दुसरे से मदद की गुहार लगा रहे है।

कुछ लोग अपने आखरी शब्द भी सोशल मीडिया द्वारा पूरी दुनिया के साझा कर रहे है।
आज अभिनेता राहुल वोहरा भी कोरोना के खिलाफ जंग हार गए है।
मुझे भी अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता… अभिनेता राहुल वोहरा कुछ ऐसा ही कहते हुए इस दुनिया से चले गए। कोरोना से लड़ते लड़ते राहुल को अंदेशा हो गया था की वे अब और नहीं लड़ पाएंगे और उनकी मौत होने वाली है। हताश होकर उन्होंने अपने आखरी पोस्ट में कोरोना से हार जाने की बात कही।
राहुल की इस आखरी पोस्ट को देखकर हर किसी की आखे नाम हो गयी। उन्होंने अपनी पोस्ट द्वारा बयां किया किया की किस तरह सही इलाज नहीं मिलने पर वे हिम्मत हार चुके थे और असहाय होकर अपनी मौत का इंतज़ार कर रहे थे।
राहुल के निधन के बाद जाने-माने फिल्ममेकर ने भी पोस्ट शेयर कर उनसे की गई आखिरी बातचीत के बारे में खुलासा किया है।

अगर मुझे अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं बच जाता: राहुल

जाने-माने थियेटर निर्देशक- नाटककार अरविंद गौर ने रविवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर राहुल वोहरा के निधन की पुष्टि की। उन्होंने बताया है कि 'राहुल वोहरा चले गए हैं। मेरा होनहार अभिनेता अब नहीं रहा। कल, राहुल ने कहा था कि "अगर मुझे अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं बच जाता। कल शाम, उन्हें राजीव गांधी अस्पताल से आयुष्मान, द्वारका में स्थानांतरित कर दिया गया था, लेकिन .. राहुल हम सब तुम्हें नहीं बचा पाए, माफ करना, हम तुम्हारे अपराधी हैं। आखिरी नमन'।

जल्द ही जन्म लूंगा: राहुल

इससे पहले राहुल ने शनिवार को अपने फेसबुक एकाउंट पर बयां किया था कि वो कितनी तकलीफ में हैं। राहुल ने अपने आखिरी पोस्ट में लिखा था- 'मुझे भी अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता। जल्द ही जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा। अब हिम्मत हार चुका हूं'।

सोशल मीडिया पर चर्चित थे राहुल

मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले राहुल वोहरा सोशल मीडिया पर अपने मोटिवेशनल वीडियोज को लेकर खूब चर्चा में रहते थे। वो नेटफ्लिक्स ओरिजनल फिल्म 'अनफ्रीडम' में नजर आ चुके थे। वो बीते हफ्ते कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर लगातार अपनी हेल्थ अपडेट दे रहे थे।

Like and Follow us on :

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार

क्या आप जानते हैं सड़क के किनारे लगे Yellow Blinkers की कीमत, जानकर उड़ जाएंगे होश

अगर योगा करने का सुबह नहीं मिल रहा समय तो शाम को इन योगासन का करें अभ्यास