India

LAC पर चीन की हरकतों पर पैनी नजर, पाकिस्तान को दी गई चेतावनी: एमएम नरवणे

Kunal Bhatnagar

डेस्क न्यूज. सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने चीन को कड़ा संकेत देते हुए कहा कि सीमा पर किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए सेना पूरी तरह से तैयार है. सेना प्रमुख की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भारत ने सीमा पर मौजूदा हालात के बीच अपने सैनिकों की तैनाती भी बढ़ा दी है.

photo- ANI
photo- ANI

चीन के साथ स्थिति पर नजर- एमएम नरवणे 

जनरल नरवणे ने कहा, 'पिछले 6 महीने से स्थिति सामान्य है

और बातचीत भी लगातार चल रही है.

जल्द ही तेरहवें दौर की वार्ता होगी और मामले को सुलझा लिया जाएगा।

बातचीत से हर मसले का हल निकाला जा सकता है। चीन ने सीमा पर भारी तैनाती की है।

हम निगरानी भी कर रहे हैं, इसलिए हमने वहां भी उतने ही सैनिक तैनात किए हैं जितने चीन ने किए हैं.

पाकिस्तान के लिए भी रुख स्पष्ट- एमएम नरवणे  

जनरल नरवणे ने कहा, 'फरवरी से जुलाई तक सीजफायर का उल्लंघन नहीं हुआ।

पिछले हफ्ते दो बार सीजफायर का उल्लंघन हुआ था।

पाकिस्तान की तरफ से हालात पुराने होते जा रहे हैं, हमने पाकिस्तान को हॉटलाइन से कहा है

कि यह ठीक नहीं है. इसके साथ ही पाकिस्तान से कहा गया है

कि वह आतंकी गतिविधियों को समर्थन देना बंद करे। पाकिस्तान की मदद के बिना आतंकी गतिविधियां नहीं हो सकतीं।

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार