India

मोदी सरकार का बडा फैसला, रसोई गैस सिलेंडर पर अब दोगुनी सब्सिडी मिलेंगी

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन पाने वालों को अब 175 रुपए की जगह 312 रुपए सब्सिडी मिलेगी

savan meena

न्यूज – केंद्र सरकार ने घरेलू गैस उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर दी जा रही सब्सिडी को लगभग दोगुना कर दिया है। इससे उपभोक्ताओं पर एक दिन पहले कीमतों में की गई बढ़ोतरी की मार का कम असर पड़ेगा।

दरअसल, तेल कंपनियों ने प्रति सिलेंडर 144.50 रुपए की बढ़ोतरी की थी, जबकि उनकी सब्सिडी में 137.62 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है। इस प्रकार उपभोक्ताओं पर सिर्फ करीब 6.88 रुपए प्रति सिलेंडर का बोझ पड़ेगा। हालांकि, उन्हें गैस खरीदने के लिए पहले ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। सरकार हर गैस सिलिंडर पर सब्सिडी देती है। कीमत बढऩे के बाद ऐलान किया गया कि अब 154 रुपए की जगह 291 रुपए सब्सिडी मिलेगी।

एलपीजी गैस सिलेंडर पर दाम बढऩे के बाद देशभर में कड़ी प्रतिक्रियाएं आ रहीं थी, इस बीच पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ओर से गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा गया कि सरकार गैस सिलेंडर पर मिलने वाली राशि को लगभग दोगुना कर दिया है। बयान में कहा गया है कि राजधानी दिल्ली में अभी तक प्रति सिलेंडर 153.86 रुपए की सब्सिडी मिलती थी, जिसे बढ़ाकर 291.48 रुपए कर दिया गया है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार