India

Actor Jagdeep Death News: अंतिम यात्रा पर ‘सूरमा भोपाली’, लीजेंडरी एक्टर जगदीप आज होंगे सुपुर्दे-ख़ाक

SI News

बॉलीवुड डेस्क न्यूज.  दिग्गज कलाकार और कॉमेडियन Jagdeep को आज (गुरुवार) मुंबई के मझगांव स्थित शिया कब्रिस्तान में सुपुर्द ए ख़ाक किया जाएगा। परिवार उनके अंतिम विदाई की तैयारियां कर रहा हैं। लगभग 60 दशक के शानदार करियर में Jagdeep ने हिंदी सिनेमा में कई अहम भूमिकाएं और फ़िल्में कीं।

अपनी कॉमेडी से दुनिया को हंसाने वाले जगदीप बुधवार रात क़रीब 8.30 बजे सबको रोता हुआ छोड़कर चले गये। 81 साल के जगदीप को उम्र की वजह से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें थीं। वेबसाइट टाइम्स नाऊ के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार दोपहर 11 से 12 बजे के बीच किया जाएगा।

जगदीप ने अपने करियर में क़रीब 400 फ़िल्मों में काम किया था। हिंदी सिनेमा की माइलस्टोन फ़िल्म शोले में उनके किरदार सूरमा भोपाली ने उन्हें इस नाम से मशहूर कर दिया। हिंदी सिनेमा में एक दौर में कॉमिक कलाकारों की एक अहम भूमिका होती थी। कुछ तय कलाकार होते थे, जो यह किरदार निभाते थे।

सूरमा भोपाली के नाम पर फिल्म भी बनी

शोले में निभाए गए सूरमा भोपाली के किरदार ने उन्हें बॉलीवुड में मशहूर किया था। इस किरदार के नाम पर 1988 में फिल्म बनी, उसमें भी मुख्य भूमिका जगदीप ने ही निभाई। इसके अलावा ब्रह्मचारी, नागिन और अंदाज अपना-अपना जैसी फिल्मों में उनकी कॉमेडी को काफी पसंद किया गया। चाहने वालों में जगदीप सूरमा भोपाली के अपने इस किरदार के लिए ही मशहूर थे।

Like and Follow us on :

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील