India

CAA Protest – दिल्ली हिंसा पर फिर बंटा बॉलीवुड,

चेतन भगत को अनुपम खेर ने दिया जवाब

savan meena

न्यूज – उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली के 4 इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया गया है। पुलिस ने हिंसा के मामलों में 11 एफआईआर दर्ज की है। उत्तर पूर्वी दिल्ली में एक महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है। इस हिंसक प्रदर्शन के दौरान कई जगहों पर आगजनी की गई, घरों-दुकानों में तोड़फोड़ की गई, पत्थरबाजी कर लोगों को निशाना बनाया गया। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हालात खराब देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

चेतन भगत ने अपने ट्वीट में लिखा था, '1947 में भारत- हिंदू-मुस्लिम, हिंदू-मुस्लिम.. जबकि बाकी दुनिया- चांद पर, कंप्यूटर, इंटरनेट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सेलफोन, स्मार्टफोन और ऐप डेवलप कर लिए, 2020 में भारत- हिंदू-मुस्लिम-हिंदू-मुस्लिम।' चेतन भगत के इस ट्वीट पर अब अनुपम खेर ने प्रतिक्रिया दी है।

अनुपम खेर ने चेतन भगत के ट्वीट पर लिखा, 'इस ट्वीट से आप खुद ही नहीं बल्कि लाखों भारतीयों के महत्व को कम कर रहे हैं, हिंदू-मुस्लिम दोनों का। पिछले 72 साल में भारत ने विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व सफलता अर्जित की है। ये ट्वीट केवल स्मार्ट ट्वीट है लेकिन सच्चाई से बहुत दूर।' अनुपम खेर के इस ट्वीट पर ढेरों प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। बता दें कि दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए जिसके बाद बवाल इसकदर बढ़ा कि हिंसा में बदल गया।

राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। इस हिंसा में अबतक 17 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल भी शामिल हैं। हिंसा की विभिन्न घटनाओं में 130 नागरिक और 56 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। दिल्ली के मौजपुर, भजनपुरा, जाफराबाद, चांदबाग और गोकुलपुरी इलाकों में दो गुटों के बीच बवाल के बाद हालात बहुत खराब हैं। इस हिंसा को लेकर लेखक चेतन भगत ने एक ट्वीट किया था जिसका अब दिग्गज कलाकार अनुपम खेर ने जवाब दिया है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार