India

कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी को दी ये नसीहत

देशभर में कोरोना से हाहाकर मचा है। हर रोज तीन लाख से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। कोरोना पर लगाम लगाने के लिए एक्सपर्ट्स अलग-अलग राय रख रहे हैं

savan meena

कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी को दी ये नसीहत : देशभर में कोरोना से हाहाकर मचा है।

हर रोज तीन लाख से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं।

कोरोना पर लगाम लगाने के लिए एक्सपर्ट्स अलग-अलग राय रख रहे हैं।

इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि कोरोना पर लगाम लगाने के लिए लॉकडाउन जरूरी है।

उन्होंने कहा कि अब 'फुल लॉकडाउन' ही एकमात्रा रास्ता बचा है।

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि भारत सरकार की निष्क्रियता की वजह से मासूम लोगों की जान जा रही है।

राहुल गांधी ने कोरोना से निपटने के लिए खराब प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा

कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी को दी ये नसीहत :

राहुल गांधी ने कोरोना से निपटने के लिए खराब प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने ट्वीट किया, 'भारत सरकार समझ नहीं रही।

मौजूदा हालात में कोरोना को फैलने से रोकने का एकमात्र रास्ता पूर्ण लॉकडाउन है।

भारत सरकार की निष्क्रियता से कई मासूम लोग मर रहे हैं।'

राहुल गांधी ने कोरोना को लेकर सरकार पर निशाना साधा

बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी ने कोरोना को लेकर सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि यहां की स्थिति से पूरी दुनिया चिंतित है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब दूसरी लहर जारी थी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'कोविड-19 के खिलाफ जंग' जीतने का पहले ही श्रेय ले लिया और अब वह 'गेंद राज्यों के पाले में डाल' रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया, 'तथ्य यह है कि यह सरकार शुरू से, कोविड-19 महामारी को समझने और उससे निपटने में पूरी तरह विफल रही। लगातार चेतावनी के बावजूद पहले दिन से ही इससे निपटने में विफल रही।'

भारत ऐसा दूसरा देश है, जहां 2 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं

भारत ऐसा दूसरा देश है, जहां 2 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं। संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज है कि महज 137 दिन में मामले एक करोड़ से 2 करोड़ के पार पहुंच गए।

पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 3 लाख 57 हजार 229 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में 3 हजार 449 लोगों की कोरोना से जान गई है। वहीं, सोमवार को 3 लाख 20 हजार 289 लोग ठीक भी हुए हैं।

Like and Follow us on :

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार