India

कोरोना संकट के बीच HCL कंपनी में भर्ती, फ्रेशर्स को मिलेगा मौका

Kunal Bhatnagar

डेस्क न्यूज. कोरोना काल में जहां एक तरफ बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी से निकाला जा रहा है मार्केट अपने सबसे निचले स्तर पर है, इस बीच एक खुशखबरी आई है HCL टेक्नोलॉजी इस साल 15 हजार फ्रेशर्स की भर्ती करेगी।

आईटी सर्विस कंपनी HCL टेक्नोलॉजीज की कोरोना संकट के बावजूद कंपनी की सर्विस के लिए अच्छी मांग रही, और कंपनी को अच्छे आर्डर मिल, जिसे देखते हुए कंपनी ने 15 हजार फ्रेशर्स के लिए भर्ती की योजना बनाई है इस कंपनी ने पिछले वर्ष 9 हजार फ्रेशर्स की भर्ती की थी।

किस आधार पर की जाएगी कंपनी में भर्ती

जानकारी के अनुसार कंपनी 2 आधार पर भर्ती करने जा रही है, एक तो कंपनी को ग्रोथ के लिए लोग चाहिए और दूसरा कुछ कर्मचारी के नौकरी छोड़ने की वजह से कई जगह खाली हो गई है, कंपनी के एचआर हेड ने बताया कि महामारी की वजह से देश के तमाम कॉलेज केंपस बंद है इस वजह से भर्ती प्रक्रिया में थोड़ा टाइम लग सकता है अप्रैल से जून तिमाही में एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने 1 हजार फ्रेशर्स को मौका दिया हैं।

कंपनी की आय में 8.6 फ़ीसदी बढकर 17841 करोड़ रुपए

रेसिडेंट एवं सीओसी विजय कुमार के मुताबिक जून तिमाही में विपरीत परिस्थितियों की वजह से कंपनी पर थोड़ा बहुत अच्छा पडना ही था, लेकिन मांग का वातावरण काफी अच्छा है और आगे के लिए ऑर्डरबुक काफी मजबूत है एचसीएल टेक्नोलॉजीज को जून तिमाही में 2925 करोड रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ, इस दौरान कंपनी की आय में 8.6 फ़ीसदी बढकर 17841 करोड़ रुपए पहुंच गई।

कोरोना काल के बीच थोड़ी राहत

कोरोना काल के बीच कंपनियों के द्वारा भर्ती प्रक्रिया थोड़ी राहत जरूर पहुंचाएगी, हालांकि पिछले तीन महीनों में बड़ी संख्या में लोग अपनी नौकरी से हाथ धो बैठे हैं बाजार को पहले जैसे होने में थोड़ा समय जरूर लग सकता है लेकिन अब स्थिति थोड़ी बहुत सामान्य होती नजर आ रही है।

Like and Follow us on :

ED ने आलमगीर आलम के करीबी पर कसा शिकंजा, करोड़ों रुपये बरामद

संजय लीला भंसाली ने 'उस्ताद' Indresh Malik को दिया तोहफा

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'