India

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के 5 लाख रन पूरे,ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी

Dharmendra Choudhary

डेस्क न्यूज़ इंग्लैंड के टेस्ट में 5 लाख रन पूरे हो गए। वह ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई। इंग्लैंड के 1022वें टेस्ट में शुक्रवार को जो रूट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना 25वां रन बनाया। यह इंग्लैंड का 5 लाखवां रन था। वहीं, इस मामले में भारतीय टीम तीसरे नंबर पर है। उसके अब तक 540 टेस्ट में 273,518 रन हैं।

ऑस्ट्रेलिया 432,706 रन के साथ दूसरे नंबर पर है। उसने यह रन 830 टेस्ट में बनाए हैं। वहीं, वेस्टइंडीज 545 मैच में 270,441 रन के साथ चौथे स्थान पर है।

इंग्लैंड विदेशी जमीन पर 500 टेस्ट खेलने वाली विश्व की पहली टीम है। उसने अपना 500वां मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में 16 जनवरी को खेला था। इस मामले में भी ऑस्ट्रेलिया 404 टेस्ट के साथ दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर काबिज भारतीय टीम ने 268 में 51 मैचों में जीत दर्ज की। 113 हारे और 104 मुकाबले ड्रॉ रहे।

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद

CAA: 'इसी माह से मिलने लगेगी नागरिकता', चुनाव के बीच CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान