India

जब ओलिंपिक में बजा इजरायली एंथम ‘हातिकवाह’, तो इंडियंस को यादा आया अनु मलिक का ये गाना, कहा- ये भी कॉपी कर लिया

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- टोक्यो ओलिंपिक में इजराइल के गोल्ड मेडल जीतते ही अनु मलिक ट्विटर पर जबरदस्त ट्रेंड करने लगा है। इसके पीछे कारण था इस्राइल का राष्ट्रगान हटिकवाह, जो जिमनास्‍ट अर्टम डोल्‍गोपिट के पोडियम पर गोल्ड मैडल पहनने के दौरान बजाया गया। यह सुनकर लोग हैरान रह गए क्योंकि यह धुन बहुत जानी-पहचानी थी। कुछ देर बाद जब वीडियो ट्विटर पर पहुंचा तो लोग अनु मलिक को याद करने लगे।

25 साल पहले बनाया गया था गाना

अब जानिए इसकी असली वजह… दिलजले फिल्म का एक गाना 'मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन…' जिसे अनु मलिक ने कंपोज किया है। अजय देवगन की यह फिल्म 1996 में रिलीज हुई थी। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब अनु मलिक पर सबूतों के साथ धुन चुराने का आरोप लगा हैं।

उनके बनाये 5 फेमस गाने जिन्हे कॉपी किया गया

1. राजा को रानी से प्यार हो गया मूवी -अकेले हम अकेले तुम 1995 ओरिजनल – लव थीम बाय गॉडफादर नीनो रोटा।
2. मेरा पिया घर आया ओ राम जी मूवी- याराना 1995 ओरिजनल – पाकिस्तानी सॉन्ग सिंगर नुसरत फ़तेह अली खान
3. ये काली काली आँखें मूवी – बाज़ीगर 1993 ओरिजनल – येके येके, फ्रेंच सॉन्ग सिंगर- मोरी कानटे
4. तारे हैं बाराती चांदनी है ये बारात मूवी – विरासत 1997 ओरिजनल – एल कंडर पासा, सिंगर -साइमन एंड गरफंकले (1970)
5. हारे हारे हारे… हम तो दिल से हारे मूवी – जोश 2000 ओरिजनल – कनक्वेस्ट ऑफ़ पैराडाइस, (1994) ग्रीक सिंगर वंगेलिस

इसके अलावा एक दिलचस्प बात यह भी है कि हातिकवाह की धुन भी असली नहीं है। इसका संगीत 16वीं शताब्दी के इतालवी गीत ला मंटोवना से प्रेरित है। ला मंटोवना का इस्तेमाल पोलैंड, स्पेन और यूक्रेन में भी अलग-अलग तरीकों से किया गया है।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"