India

गर्लफ्रेंड हुई नाराज,तो डिप्रेशन में ब्राज़ील के युवक ने भारत में की आत्महत्या

Sidhant Soni

न्यूज़- ब्राजील के एक नागरिक ने उत्तराखंड के टिहरी जिले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल, वह अपनी प्रेमिका की उदासीनता के कारण अवसाद में चल रहा था। घटना की जानकारी मिलने पर मुनि की रेती पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राम किशोर सकलानी ने बताया कि इस घटना की जानकारी ब्राज़ील के दूतावास को दी गई है।

थाना प्रभारी निरीक्षक राम किशोर सकलानी ने बताया कि कैलाश गेट में शीशमझाडी स्थित दयानन्द आश्रम में ब्राजील के लिएंड्रो केपीबारबे पेट्रा (49), ब्रिटेन निवासी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बीते 17 मार्च से एक ही कमरे में रह रहे थे। तीन दिन पूर्व से लिएंड्रो केपीबारबे पेट्रा की गर्लफ्रेंड नाराज होकर अलग कमरे में चली गई थी। दयानन्द आश्रम के स्टाफ ने पुलिस को बताया कि लिएंड्रो के साथ रहने वाली महिला पिछले 3 दिन से अलग कमरे में योगाभ्यास कर रही थी।

लिएंड्रो केपी बारबे पेट्रा इस कारण डिप्रेशन में थे। लिएंड्रो ने गुरुवार को आश्रम के कमरे की खिड़की की ग्रिल से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर एसएसआई रमेश सैनी और कैलाश गेट चौकी इंचार्ज विकेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद टिहरी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि 49 वर्षीय ब्राजीली नागरिक के कमरे से पुलिस ने एक फोन बरामद किया है।

बताया कि लिएंड्रा ने अपने टैब में गर्लफ्रेंड के लिए एक भावुक संदेश लिखा है। साथ ही वह अपनी गर्लफ्रेंड द्वारा इग्नोर किए जाने के चलते डिप्रेशन में था। उन्होंने बताया कि संभवत: इसी के चलते उसने कथित रूप से अपनी जान दे दी। शव का पोस्टमॉर्टम शुक्रवार को होगा। वहीं, मृतक के परिजनों को सूचित करने के लिए ब्राजील दूतावास को सूचित कर दिया है।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"