India

Google Cloud सर्विस की मांग भारत में बढ़ी, देश में दूसरा क्लाउड एरिया Delhi-NCR में किया शुरू

savan meena

भारत में गूगल का पहला क्लाउड एरिया 2017 में मुंबई में लाइव किया गया था, जिसमें तीन अवेलेबिलिटी जोन शामिल हैं। वहीं दिल्ली-एनसीआर में गूगल का दुनिया का 26वां सेटअप है।

टेक जाएंट गूगल ने भारत में अपना दूसरा गूगल क्लाउड एरिया बनाने का ऐलान कर दिया है। ये गूगल क्लाउड एरिया दिल्ली-एनसीआर में बनाया जाएगा, जो विशेष रूप से भारत में पब्लिक एरिया और पूरे एशिया-प्रशांत में कस्टमर्स की सर्विस करने में कंपनी की मदद करेगा। यह क्लाउड एरिया भारत में गूगल का दूसरा सेटअप होगा। हालांक कंपनी ने इस पर किए गए निवेश को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

भारत में Google Cloud सर्विस की मांग बढ़ी

Google क्लाउड के CEO थॉमस कुरियन ने कहा है कि हमनें देखा है कि भारत में Google Cloud सर्विस की मांग बढ़ी है। इसलिए हम यहां क्लाउड एरिया को एक्सपैंड कर रहे हैं। इससे आने वाले सालों में देश के साथ-साथ लोगों का विकास होगा। कुरियन ने कहा है कि इस नए इंस्फ्राट्रक्चर से भारत को आपदा जैसी समस्याओं से निपटने में कामभी मदद मिलेगी।

गूगल का एशिया प्रशांत में 10वां और ग्लोबल लेवल पर 26वां सेटअप

भारत में गूगल का पहला क्लाउड एरिया 2017 में मुंबई में लाइव किया गया था, जिसमें तीन अवेलेबिलिटी जोन शामिल हैं। दिल्ली-एनसीआर का क्लाउड एरिया (जिसमें तीन अवेलेबिलिटी जोन हैं) गूगल का एशिया प्रशांत में 10वां और ग्लोबल लेवल पर 26वां सेटअप है। क्लाउड एरिया फिजिकल ज्योग्राफिक लोकेशन हैं, जहां सार्वजनिक क्लाउड रिसोर्सेज अवेलेबल होते हैं।

गूगल के क्लाउड कस्टमर्स को बेहतर सेवा मिलेगी

दिल्ली-एनसीआर गूगल क्लाउड एरिया से भारत में काम कर रहे गूगल के क्लाउड कस्टमर्स को बेहतर सेवा मिलेगी। एक नए क्लाउड एरिया के होने से गूगल को अमेजन वेब सर्विसेज और माइक्रोसॉफ्ट जैसे कंपीटीटर्स के खिलाफ कड़ा मुकाबला करने में मदद मिलेगी, जो भारत में तेजी से अपने काम को फैला रहे हैं।

Sonam Kapoor ने पति आनंद को लेकर कहीं ये बात, जानकर चौंक जाएंगे आप

Char Dham Yatra: अगर आप भी चार धाम यात्रा का बना रहें है प्लान, तो जान ले ये बातें

Maharashtra: पीएम मोदी ने कहा– "कांग्रेस सरकार में आएगी तो राम मंदिर को भी कर देगी कैंसिल"

Jammu-Kashmir: फारूक अब्दुल्ला को बड़ा झटका, लद्दाख में पूरी इकाई ने दिया इस्तीफा

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान