India

AUKUS में भारत नही मिलेगी ऐंट्री: भारत और जापान को शामिल करने पर अमेरिका ने किया इनकार, जानें क्या हैं AUKUS

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- इंडो-पैसिफिक से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए अमेरिका ने पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के साथ एक सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इस समझौते को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की आक्रामकता को नियंत्रित करने के नजरिए से देखा जा रहा है, लेकिन अमेरिका ने इस साझेदारी में भारत और जापान को शामिल करने से इनकार कर दिया है।

किसी और देश को नही किया जाएगा शामिल – यूएस

यूएस, यूके और ऑस्ट्रेलिया के बीच साझेदारी को AUKUS नाम दिया गया था। इसका अर्थ है तीन देशों के नाम। इसके विस्तार से जुड़े सवाल पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हिंद-प्रशांत की सुरक्षा के लिए साझेदारी में किसी और को शामिल नहीं किया जाएगा। दरअसल एक रिपोर्टर ने साकी से यह सवाल इसलिए पूछा था क्योंकि 24 सितंबर को अमेरिका में QUAD देशों की बैठक होनी है और QUAD में भारत और जापान भी शामिल हैं. इस पर साकी ने मजाक में कहा कि औकस जौकस बन जाएगा या जायौकस?

क्या है ये समझौता?

ऑस्ट्रेलिया ने परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियों के निर्माण के लिए अमेरिका और ब्रिटेन के साथ एक सुरक्षा समूह बनाया है। यह गठबंधन (AUKUS) हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की आक्रामकता को नियंत्रित करने में सक्षम होगा। इस संदर्भ में इंडो-पैसिफिक सिक्योरिटी ग्रुप में AUKUS का प्रवेश भी भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। माना जा रहा था कि इससे भारत के लिए परमाणु सहयोग के नए रास्ते खुलेंगे, क्योंकि अभी तक हमें इस मामले में रूस से ही मदद मिल रही है। हालांकि, अमेरिका ने अब स्पष्ट कर दिया है कि वह भारत को AUKUS में शामिल नहीं करेगा।

AUKUS से बौखलाया चीन

हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन की सुरक्षा साझेदारी से चीन डरा हुआ है। अपनी अज्ञानता से बौखलाकर चीन ने पूर्व में कहा था कि इन देशों को किसी तीसरे पक्ष के हितों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से निर्णय नहीं लेने चाहिए। उन्हें अपनी शीत युद्ध की मानसिकता और वैचारिक पूर्वाग्रहों को त्याग देना चाहिए।

AUKUS और QUAD में क्या अंतर हैं

क्वाड देशों में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और भारत शामिल हैं। दोनों मिलकर बहुपक्षीय वार्ता करते हैं। यह उच्च तकनीक या कोई बड़ी बात नहीं है। वहीं, QUAD के अलावा, ऑस्ट्रेलिया के साथ AUKUS समझौता एक नए सैन्य गठबंधन की शुरुआत है। ऐसा सैन्य गठबंधन बनाने में भारत में एक तरह की हिचकिचाहट है, क्योंकि वह अमेरिका के साथ-साथ रूस और ईरान के साथ भी संबंध बनाना चाहता है।

Sonam Kapoor ने पति आनंद को लेकर कहीं ये बात, जानकर चौंक जाएंगे आप

Char Dham Yatra: अगर आप भी चार धाम यात्रा का बना रहें है प्लान, तो जान ले ये बातें

Maharashtra: पीएम मोदी ने कहा– "कांग्रेस सरकार में आएगी तो राम मंदिर को भी कर देगी कैंसिल"

Jammu-Kashmir: फारूक अब्दुल्ला को बड़ा झटका, लद्दाख में पूरी इकाई ने दिया इस्तीफा

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान