India

JAIPUR; ग्रेटर नगर निगम मेयर शिला धाबाई खुद होटल का औचक निरीक्षण करने पहुंची, गंदगी देख 10 हजार का चालान काटा

धाबाई ने इसी होटल के किचन में गंदगी और कंपोस्टिंग मशीन खराब होने 10 हजार रुपए का चालान कटवाया।

Ranveer tanwar

जयपुर नगर निगम में चाहे हम बात करे हेरिटेज की या ग्रेटर की तो दोनों भागो में राजनीती चरम पर गर्मा रही है। पहले ग्रेटर में सौम्या गुर्जर के पति पर आरोप लगे उसके बाद अब वर्तमान महापौर शिला धाबाई भी मीडिया के सुर्खियों में बनी हुई है वही आपको बता दे की आज जयपुर शहर के 4-5 होटल और रेस्टोरेंट्स संचालकों के औचक निरीक्षण कर वहां फायर फाइटिंग सिस्टम, सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान मेयर टोंक रोड स्थित होटल दि फर्न भी पहुंची, ये वही होटल है, जिसमें कुछ दिन पहले ही भाजपा के 50 से ज्यादा पार्षदों ने मेयर के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए एक अहम बैठक की थी। धाबाई ने इसी होटल के किचन में गंदगी और कंपोस्टिंग मशीन खराब होने 10 हजार रुपए का चालान कटवाया।

इस पर मेयर ने होटल प्रबंधन को नोटिस जारी किया और मौके पर 10 हजार रुपए का चालान कटवाया।

दीपावली और आगामी सावों के सीजन को देखते हुए मेयर ने आज ये औचन निरीक्षण किया। मेयर ने अपने दौरे की शुरूआत टोंक रोड गोपालपुरा बाइपास स्थित रेस्टोरेंट कान्हा से की। यहां होटल का किचन और फायर फाइटिंग सिस्टम देखने के बाद टोंक रोड पर दुर्गापुरा स्थित होटल रॉयल ओर्चिड होते हुए दि फर्न पहुंची। यहां जब मेयर किचन में पहुंची तो वहां कंपोस्टिंग मशीन खराब दिखी। इसके अलावा किचन में रखा पुराना सलाद, जले-कटे आलू, प्याज आदि मिले और गंदगी दिखी। इस पर मेयर ने होटल प्रबंधन को नोटिस जारी किया और मौके पर 10 हजार रुपए का चालान कटवाया।

इस बैठक को प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के जन्मदिवस की तैयारियों से जोड़ दिया था।

आपको बता दें कि ये वही होटल है जहां 19 अक्टूबर को भाजपा के 50 पार्षदों ने एक गुपचुप बैठक की थी। इस बैठक में पार्षदों ने मेयर के खिलाफ मोर्चा खोलने और नये मेयर के लिए दावेदर पर चर्चा की थी। हालांकि बाद में जब मामला हाईकमान तक पहुंचा था, तब पार्षदों ने इस बैठक को प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के जन्मदिवस की तैयारियों से जोड़ दिया था।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार