India

Jammu and Kashmir : आधी रात को आतंकियों की कायराना हरकत, पुलिस SPO सहित पत्नी और बेटी की हत्या

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की एक और नापाक हरकत सामने आई है, अवंतीपोरा में आधी रात को आतंकियों ने बेहद कायराना हरकत करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ फैयाज अहमद के घर में फायरिंग कर दी।

savan meena

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की एक और नापाक हरकत सामने आई है, अवंतीपोरा में आधी रात को आतंकियों ने बेहद कायराना हरकत करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ फैयाज अहमद के घर में फायरिंग कर दी। इस हमले में फैयाज अहमद शहीद हो गए। वहीं उनकी पत्नी और बेटी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

फैयाज अहमद के सिर में गोली लगी थी और वह मौके पर ही शहीद हो गए

Jammu and Kashmir : इस मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि आधी रात को कुछ अज्ञात लोगों ने एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, इस हमले में फैयाज अहमद के सिर में गोली लगी थी और वह मौके पर ही शहीद हो गए थे।जबकि उनकी बेटी और पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पहले उनकी पत्नी और फिर बाद में बेटी की भी मौत हो गई।

हमले के बाद से ही इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश जारी 

हमले के बाद से ही इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक घटना को दो से तीन आतंकियों ने अंजाम दिया और भागने में सफल रहे, अभी तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन पुलिस ऐहतियात के तौर पर इलाके की तलाशी भी ले रही है।

कश्मीर के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों में पुलिसकर्मियों पर हमले की घटनाओं में इजाफा हुआ

आपको बता दें कि कश्मीर के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों में पुलिसकर्मियों पर हमले की घटनाओं में इजाफा हुआ है।हाल ही में श्रीनगर में दो जगहों पर दो पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर उनकी हत्या कर दी गई थी। मध्य कश्मीर और दक्षिण कश्मीर में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। आशंका जताई जा रही है कि इस घटना के पीछे डीआरएफ संगठन का हाथ है, क्योंकि डीआरएफ ने ही आने वाले दिनों में पुलिस कर्मियों को निशाना बनाने की धमकी दी थी।

Like and Follow us on :

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार