India

राजस्थान: अजय माकन ने कैबिनेट में फेरबदल के दिए संकेत, दिपावली के बाद हो सकता हैं मंत्रिमंडल विस्तार

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने जल्द ही कैबिनेट विस्तार का दावा किया है। बुधवार की देर रात जयपुर पहुंचे माकन से जब मीडिया ने पूछा कि मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा तो उन्होंने कहा- 'जल्द ही।

Ishika Jain

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने जल्द ही कैबिनेट विस्तार का दावा किया है। बुधवार की देर रात जयपुर पहुंचे माकन से जब मीडिया ने पूछा कि मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा तो उन्होंने कहा- 'जल्द ही।' जब उनसे पूछा गया की कब ? क्या वह दिवाली के बाद तो वह मुस्कुराया दिए। सचिन पायलट खेमे की मांगों के सवाल पर माकन ने कहा कि कोई खेमा नहीं, सब एक हैं।

कांग्रेस विधायक उठा रहे है केबिनेट विस्तार की मांग

अजय माकन के जल्द कैबिनेट विस्तार के दावे के साथ ही कांग्रेस में एक बार फिर हलचल शुरू हो गई है। मंत्री बनने का दावा कर रहे कांग्रेस और निर्दलीय विधायक अपनी-अपनी सेटिंग में जुट गए हैं। इसके साथ ही कैबिनेट फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर राजनीतिक चर्चा तेज हो गई है। कांग्रेस विधायक और नेता लंबे समय से कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों की मांग उठा रहे हैं। माकन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता के निधन पर शोक व्यक्त करने पाली के निंबोल गए थे।

पहले भी कई बार डेडलाइन दे चुके हैं माकन

प्रदेश प्रभारी अजय माकन पूर्व में कई बार कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों की समय सीमा बता चुके हैं। पिछले साल जनवरी तक कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों की समय सीमा दी गई थी। बाद में माकन अपने ही बयान से मुकर गए और कहा कि इसकी कोई समय सीमा नहीं है। इसके बाद बजट सत्र के बाद कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों की चर्चा होने लगी। वह समय भी बीत गया, लेकिन कुछ नहीं हुआ।

Image Credit: India Today

पायलट कैंप की मांगों के समाधान की भी संभावना

सीएम गहलोत के दिल्ली दौरे के दौरान राहुल गांधी के घर प्रियंका की मौजूदगी में हुई बैठक में राजस्थान से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। सीएम गहलोत ने खुद बयान दिया है कि कांग्रेस कमेटी की बैठक राहुल गांधी के घर पर हुई थी। उस कमेटी को सचिन पायलट की मांगों पर विचार करने के लिए कमेटी बताया जा रहा है, क्योंकि अहमद पटेल की मौत के बाद उस कमेटी में सिर्फ केसी वेणुगपाल और अजय माकन ही रह गए हैं। कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों में पायलट समर्थकों को बंटवारे के फॉर्मूले के अनुसार जगह दी जा सकती है।

पायलट कैंप की मांगों के समाधान के भी आसार

सीएम गहलोत के दिल्ली दौरे के वक्त राहुल गांधी के घर प्रियंका की मौजूदगी में बैठक में राजस्थान से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई थी। सीएम गहलोत खुद बयान दे चुके हैं कि राहुल गांधी के घर AICC की समिति की बैठक हुई थी। उस समिति को सचिन पायलट की मांगों पर विचार करने वाली समिति ही बताया जा रहा है, क्योंकि अहमद पटेल के निधन के बाद केसी वेणुगापेाल और अजय माकन ही उस समिति में रह गए हैं। मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों में पायलट समर्थकों को शेयरिंग फार्मूले के हिसाब से जगह दी जा सकती है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार