India

नाबालिग के रेप के आरोपों में फंसे टेलीविजन एक्टर Pearl V Puri पर लगा POCSO Act, एकता कपूर आयी समर्थन में…

savan meena

Pearl V Puri : टेलीविजन एक्टर पर्ल वी पुरी पर नाबालिग के साथ रेप का आरोप लगाया गया है, जिसके बाद POCSO के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि कुछ घंटों में उन्हें जमानत मिल चुकी है। लेकिन इस बीच एकता कपूर समेत पूरी टीवी इंडस्ट्री अभिनेता के सपोर्ट में आ चुकी है। एकता कपूर ने एक लंबे चौड़े पोस्ट में लिखा कि, पर्ल पर गलत आरोप लगाया गया है और खुद लड़की की मां ने भी ऐसा कहा है।

बता दें, नाबालिग और उसके परिजनों के शिकायत दर्ज कराने के बाद एक्टर को पुलिस ने 4 जून की देर रात गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में और भी पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Pearl V Puri : प्रड्यूसर एकता कपूर ने इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट शेयर किया है। इसके जरिए उन्‍होंने अपने दोस्‍त पर्ल वी पुरी का बचाव किया।एकता ने पर्ल के साथ एक तस्‍वीर शेयर की और कहा कि पीड़िता की मां ने उन्‍हें बताया है कि पर्ल निर्दोष हैं।

एकता ने लिखा, 'क्‍या मैं बच्‍ची के शोषण करने वाले या किसी तरह के किसी ऐसे शख्‍स को सपॉर्ट करूंगी? लेकिन बीती रात से अब तक जो मैंने देखा, वह नीचता है। इंसानियत इतनी कैसे गिर सकती है?'

पीड़ित बच्‍ची की मां से फोन पर कई बार बात हुई

एकता ने आगे लिखा, 'कैसे लोग जो एक-दूसरे से परेशान हैं, किसी तीसरे को अपने झगड़े में खींच सकते हैं? कैसे कोई इंसान दूसरे इंसान के साथ ऐसा कर सकता है? पीड़ित बच्‍ची की मां से फोन पर कई बार बात हुई। उन्‍होंने कहा कि पर्ल इसमें शामिल नहीं था और उनके पति ही कहानियां गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं और साबित करना चाह रहे हैं कि सेट पर काम करने वाली मां अपने बच्‍चे का ध्‍यान नहीं रख सकती।'

मी टू मूवमेंट का गलत इस्‍तेमाल ओछापन

एकता लिखती हैं, 'अगर यही सच है तो कई स्‍तर पर यह गलत है! इतने महत्‍वपूर्ण मी टू मूवमेंट का अपने अजेंडा के लिए इस्‍तेमाल करना, बच्‍ची को टॉर्चर करना और निर्दोष शख्‍स को दोषी बताना ओछापन है। मुझे कुछ भी डिसाइड करने का अधिकार नहीं है, कोर्ट तय करेगी कि कौन सही है और कौन गलत। मेरी राय सिर्फ बच्‍ची की मां के आधार पर है जिन्‍होंने मुझसे कल रात कहा कि पर्ल निर्दोष है। यह दुखी करने वाला है, अगर लोग गलत तरीके अपना रहे हैं।'

एकता के पास मौजूद है बच्‍ची की मां के वॉइस नोट्स और मेसेज  

एकता के मुताबिक, 'मेरे पास बच्‍ची की मां और मेरे कई वॉइस नोट्स और मेसेज हैं जिनसे पता चलता है कि पर्ल के खिलाफ आरोप झूठे हैं। फिल्‍म इंडस्‍ट्री दूसरे बिजनस की तरह ही सुरक्षित और असुरक्षित है। अपने अजेंडा के लिए इसे बुरा कहना सबसे बड़ी नीचता है। अगर पर्ल निर्दोष साबित होता है तो मैं लोगों से अपील करती हूं कि वे देखें कि आज के समय में किस तरह मूवमेंट्स का गलत इस्‍तेमाल हो रहा है। न्याय की जीत हो!'

क्या है मामला

आरोप है कि एक्टर ने एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस का कहना है कि ये मामला पुराना है जिसमें एक नाबालिग लड़की ने एक्टर पर आरोप लगाया था कि टीवी सीरियल में काम दिलाने का झांसा देकर पुरी ने उनके साथ कई बार दुष्कर्म किया है।

इधर पीड़िता का कहना है कि उनके साथ रेप की घटना को कई बार दोहराया गया। उनके साथ कार में रेप किया गया। बहरहाल, पुलिस ने एक्टर समेत 5 आरोपियों को अपनी कस्टडी में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुरी को पॉक्सो एक्ट (Protection Of Child From Sexual Offences – POCSO) के तहत गिरफ्तार किया गया है। हालाकि कुछ ही घंटों बाद उन्हें जमानत मिल गई।

एमबीवीवी जोन 2 के डीसीपी संजय पाटिल ने घटना के बारे में कहा, 'यह पुराना मामला है लेकिन 17 साल की नाबालिग ने अपनी मां के साथ आकर हमारे पास शिकायत दर्ज की है। हमने आईपीसी के सेक्शन 376 (बलात्कार) और पॉक्सो एक्ट 2012 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।'

एक्टर कई सीरियल्स में आ चुके है नजर 

पर्ल वी पुरी ने 2013 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, 2013 में टीवी सीरियल 'दिल की नजर से खूबसूरत' के साथ उन्होंने डेब्यू किया था, हालांकि, लीड एक्टर के तौर पर उन्हें पहला ब्रेक 'फिर भा ना माने बदतमीज दिल' से मिला।

इसके बाद 'नागार्जुन एक योद्धा', 'बेपनाह प्यार', एकता कपूर के 'नागिन 3' और 'ब्रह्मराक्षस 2' जैसे कई सीरियल्स में देखा गया। एक्टर को सबसे ज्यादा पहचान मिली एकता कपूर के नागिन 3 से, इस शो में वह सुरभि ज्योति के साथ रोमांस करते नजर आए थे, इसके अलावा पर्ल कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुके हैं।

Like and Follow us on :

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"