India

कश्मीर में 5 जवान शहीद: राजौरी में LOC के करीब आतंकियों से मुठभेड़ में एक JCO और 4 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी समेत 5 जवान शहीद हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक पीर पंजाल रेंज में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन चल रहा था। इस दौरान एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) और 4 जवान शहीद हो गए।

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज- जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी समेत 5 जवान शहीद हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक पीर पंजाल रेंज में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन चल रहा था। इस दौरान एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) और 4 जवान शहीद हो गए।

पुंछ में भी हुई मुठभेड़

इधर, जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सोमवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. डिफेंस पीआरओ ने बताया, 'खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने पुंछ के सूरनकोट इलाके में डेरा की गली से लगे गांवों में तलाशी अभियान चलाया, इस दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई.'

अनंतनाग और बांदीपोरा में 2 आतंकी ढ़ेर

इधर, जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। मारे गए आतंकवादी की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई है। वह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि डार बांदीपोरा के शाहगुंड में हालिया नागरिक हत्याओं में शामिल था।

एक जवान घायल

वहीं, अनंतनाग में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन दोपहर तक चल रहा था. यहां दो आतंकियों के छिपे होने की खबर है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार