India

बेटे आर्यन की गिरफ़्तारी पर पिता शाहरुख़ को मिल रहा बॉलीवुड दिग्गजों का साथ , ट्वीटर पर कर रहे सपोर्ट मे ट्वीट

एनसीबी ने आर्यन और सात अन्‍य लोगों को जांच के लिए कस्‍टडी में लिया था। अब बॉलीवुड के तमाम दिग्गज आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख़ खान के सपोर्ट में उतर आए हैं।

Prabhat Chaturvedi

रविवार को शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था। NCB ने क्रूज शिप पर छापेमारी की थी और ड्रग्‍स पार्टी का भांडाफोड़ किया था। एनसीबी ने आर्यन और सात अन्‍य लोगों को जांच के लिए कस्‍टडी में लिया था। अब बॉलीवुड के तमाम दिग्गज आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख़ खान के सपोर्ट में उतर आए हैं।

डायरेक्टर हंसल मेहता ने ट्वीटर पर लिखा

डायरेक्‍टर हंसल मेहता ने पूरे विवाद पर ट्विटर कर शाहरुख को सपॉर्ट किया है। अपने ट्वीट में उन्‍होंने लिखा कि कैसे एक पैरंट के लिए तब तकलीफदेह होता है जब उसका बच्‍चा मुश्‍किल में हो। मेहता ने ट्वीट किया, 'एक पैरंट के लिए यह कष्‍टकारी है कि उसका बच्‍चा मुश्‍किल में हो. यह तब और जटिल हो जाता है जब लोग कानून से पहले ही जजमेंट देने लग जाते हैं. यह पैरंट और पैरंट-चाइल्‍ड रिलेशनशिप के लिए अपमानजनक और अनुचित है, शाहरुख, आपके साथ हूं।'

सलमान खान भी गए थे शाहरुख़ के घर

गौरतलब है कि अभिनेता सलमान खान रविवार को ही शाहरुख़ के घर गए थे , यही नही पूजा भट्ट ने भी रविवार को ट्वीटर पर शाहरुखके समर्थन मे ट्वीट किया था। पूजा भट्ट ने ट्वीट मे लिखा , 'मैं आपके साथ एकजुटता से खड़ी हूं शाहरुख। ऐसा नहीं है कि आपको इसकी जरूरत है लेकिन मैं खड़ी हूं,यह वक्‍त भी गुजर जाएगा।'

रविवार को की थी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक छापेमारी मे की थी गिरफ़्तारी

एनसीबी ने रविवार को मुंबई के अपतटीय क्षेत्र में एक क्रूज पोत से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किये जाने के सिलसिले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और सात अन्य को गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। बाद में कोर्ट ने आर्यन समेत तीन को एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया था। वही, आज आर्यन सभी अन्य लोगों को एनसीबी कोर्ट में पेश करेगी।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार