India

राजस्थान कैडर के IPS पंकज कुमार सिंह BSF के डीजी नियुक्त, पिता प्रकाश सिंह भी रह चुके हैं इस पद पर

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- राजस्थान कैडर के 1988 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार सिंह को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। सिंह फिलहाल बीएसएफ के स्पेशल डीजी हैं। कैबिनेट कमेटी ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति 31 अगस्त से होगी। पंकज कुमार सिंह 31 दिसंबर 2022 तक बीएसएफ के डीजी रहेंगे। यह भी संयोग है कि पंकज कुमार सिंह के पिता प्रकाश सिंह भी बीएसएफ के डीजी रह चुके हैं। पिता के बाद बेटे को भी इस फोर्स की कमान संभालने का मौका मिला है।

राजस्थान पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर किया हैं काम

पंकज कुमार सिंह की छवि एक तेजतर्रार और सौम्य पुलिस अधिकारी की रही है। वह 7 फरवरी 2020 से बीएसएफ में प्रतिनियुक्ति पर गए थे। वर्तमान में वे स्पेशल डीजी के पद पर कार्यरत हैं। सिंह सीबीआई में रह चुके हैं। उन्होंने राजस्थान पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। वे 2014 से 2018 तक एडीजी क्राइम के अहम पद पर रहे। 24 दिसंबर 2018 से फरवरी 2020 तक वे एडीजी ट्रैफिक के पद पर रहे।

सीबीआई में 8 साल कर चुके हैं काम

पीके सिंह को केंद्रीय पुलिस बलों में काम करने का 12 साल से अधिक का अनुभव है। पीके सिंह 8 साल से सीबीआई में डेपुटेशन पर रह चुके हैं। जिसमें उन्होंने 7 जुलाई 1999 से 30 सितंबर 2002 तक सीबीआई में एसपी और 2002 से 2 जून 2009 तक डीआईजी के रूप में काम किया। पीके सिंह संयुक्त राष्ट्र की ओर से एक साल तक बोस्निया में रह चुके हैं।

जयपुर समेत 5 जिलों में रह चुके हैं एसपी

पीके सिंह 5 जिलों में एसपी रह चुके हैं। सिंह जयपुर ग्रामीण, भीलवाड़ा, जोधपुर, अलवर और कोटा शहर के एसपी रह चुके हैं। वह जयपुर रेंज के आईजी भी रहे। वही पीके सिंह के पिता प्रकाश सिंह भी देश के मशहूर आईपीएस अफसर रह चुके हैं। प्रकाश सिंह यूपी के डीजीपी रह चुके हैं। प्रकाश सिंह बीएसएफ के डीजी रह चुके हैं। पिता के बाद अब बेटे को बीएसएफ डीजी का पद मिला है।

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान

Alia Bhatt: मेट गाला 2024 में छाया आलिया देसी लुक, देखें Photos

Radhika Khera: शराब ऑफर करते, अश्लील हरकतें करते… राधिका खेड़ा के कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप

Rahul Statement: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, 200 वाइस चांसलरों और शिक्षाविदों ने लिखी खुली चिट्ठी