India

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर, Yamaha ला रही है ये दो शानदार Electric Scooters

savan meena

Yamaha ला रही है ये दो शानदार Electric Scooters : कोरोना की वजह से आई मंदी में पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों ने कोढ़ में खाज का काम किया है। यही कारण है कि बीते कुछ महीनों में भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग में खासी तेजी देखने को मिली है। इसी दौरान जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी Yamaha भी भारत में जल्द ही ये दो इलैक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है।

Yamaha के दो स्कूटर मचाएंगे धमाल!

Yamaha ला रही है ये दो शानदार Electric Scooters : यामाहा (Yamaha) भारतीय बाजार में अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर- E01 और EC-05 को जल्द लॉन्च कर सकती है।

गौरतलब है कि यामाहा ने सबसे पहले E01 और E02 को कॉन्सेप्ट के तौर पर 2019 में टोक्यो मोटर शो में पेश किया था।

खबरों की मानें तो यामाहा (Yamaha) ने इलेक्ट्रीक स्कूटर E01 और EC-05 को ट्रेडमार्क के लिए भेज दिया है। हालांकि जानकारी मिल रही है कि अभी यामाहा (Yamaha) ने इलेक्ट्रीक स्कूटर E02 के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन नहीं किया है।

ये होंगी खूबियां

खूबियों के लिहाज से देखें तो यामाहा स्कूटर E01 का बाजार में पारंपरिक 125 सीसी क्षमता वाले स्कूटरों से मुकाबला होगा। Yamaha स्कूटर E01 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)और जियो फेंसिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

इनमें से यामाहा ने अपने स्कूटर EC-05 को अभी ग्लोबल मार्केट में लॉन्च नहीं किया है। लेकिन कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ताइवान में लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को पहले ताइवान में लॉन्च करने का कारण ये था कि यामाहा स्कूटर की ताइवानी कंपनी Gogoro (ई-स्कूटर मेनुफेक्चर कंपनी) से पार्टनरशिप है।

परफॉर्मेंस

यामाहा स्कूटर EC-05 की बात करें तो इसमें G2 एलुमिनियम अलॉय मोटर (Aluminum alloy water-cooled motor), मोसफेट मोटर (MOSFET water-cooled motor controller) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और यूनिफाइड ब्रेकिंग सिस्टम (Unified braking system) दिया जाएगा।

यामाहा स्कूटर EC-05 में लगी मोटर 19.3 kW पॉवर के साथ 26Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम

यामाहा स्कूटर EC-05 में लगी मोटर 19.3 kW पॉवर के साथ 26Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगी। यामाहा स्कूटर EC-05 के एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) वेरिएंट की ताइवान में कीमत 1,07,800 TWD (ताईवानी करेंसी) है, जो मौजूदा दर के लिहाज से भारत में लगभग 2,79,604 रूपए होगी। खबरों के मुताबिक यामाहा स्कूटर E01 का डिजाइन फाइनल स्टेज पर है, इसके बाद स्कूटर के उत्पादन को शुरू कर दिया जाएगा।

Like and Follow us on :

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील