India

प्रधानमंत्री मोदी आज आएंगे भोपाल , रहेंगे 5 लेयर की सुरक्षा में

Prabhat Chaturvedi

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदिवासी अधिवेशन में शामिल होने के लिए सोमवार को भोपाल के जंबूरी मैदान पहुंचेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर एसपीजी अधिकारियों ने विशेष सुरक्षा रणनीति तैयार की है। पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए पांच स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। पहले तीन राउंड स्थानीय पुलिस के होंगे। जबकि पीएम, एसपीजी अधिकारी और एसपीजी कमांडो के आसपास दो राउंड की सुरक्षा रहेगी। एसपीजी ने पहले ही पूरी लिस्ट तैयार कर ली है कि भोपाल दौरे के दौरान पीएम मोदी से कौन मुलाकात करेगा। जिनका नाम इस लिस्ट में नहीं होगा, कोई अधिकारी या नेता पीएम के करीब भी नहीं पहुंच पाएगा।

100 एसपीजी कमांडो से घिरे रहेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप देने के लिए एसपीजी अधिकारी और जवान चार दिन पहले भोपाल पहुंचे हैं। कार्यक्रम स्थल के मुख्य मंच और प्रधानमंत्री के पूरे मार्ग की सुरक्षा जांच एसपीजी अधिकारियों की निगरानी में की गई है। आयोजन स्थल को 60 घंटे पहले ही पूरी तरह से सील कर दिया गया है, यहां सिर्फ चुनिंदा अधिकारियों और नेताओं की ही जानकारी होनी चाहिए। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए एसपीजी के 200 जवान भोपाल आ चुके हैं, जिसमें से एसपीजी के 100 जवानों को पीएम के पास कड़ा सुरक्षा घेरा रहेगा, इसके अलावा एसपीजी के बाकी जवान पहले से ही दोनों जगहों पर तैनात रहेंगे।

आधुनिक हथियारों से लैस एसपीजी कमांडो

स्पेशल प्रोडक्शन ग्रुप में उच्च प्रशिक्षित कमांडो होते हैं। इन कमांडो को इस तरह से प्रशिक्षित किया जाता है कि वे किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपट सकें। वे विशेष रूप से आतंकवादी गतिविधियों से निपटने में भी पूरी तरह सक्षम हैं और इसके लिए अत्याधुनिक हथियारों से भी लैस हैं। इन कमांडो के पास बेल्जियम से आयातित राइफलें हैं जो एक मिनट में 850 राउंड फायर कर सकती हैं। साथ ही एफएनएफ 2000 असॉल्ट राइफल, सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल जैसे आधुनिक हथियार भी हैं। एसपीजी के जवान बुलेट प्रूफ जैकेट से लैस होते हैं और उनका चश्मा और जूते भी बेहद खास होते हैं। एसपीजी के सभी जवान मार्शल आर्ट में भी कुशल हैं ताकि कमांडो निहत्थे दुश्मन को भी हरा सकें। बता दें कि एसपीजी में स्थायी जवानों की नियुक्ति नहीं होती है, बल्कि सेना के अलग-अलग विंग से जवानों की नियुक्ति की जाती है।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"