India

कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे : 109 विधायकों ने गहलोत सरकार को समर्थन पत्र सौंपा

Ranveer tanwar

राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा है कि 109 विधायकों ने गहलोत सरकार को समर्थन पत्र सौंपा है। उन्होंने कहा कि आज सुबह साढ़े दस बजे विधायक दल की बैठक है और पार्टी की तरफ से व्हिप जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि जो भी कांग्रेस विधायक इस बैठक में शामिल नहीं होगा, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।

आपको बता दें कि गहलोत सरकार का संकट सुलझान के लिए कांग्रेस की तरफ से राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन और अविनाश पांडे रविवार देर रात जयपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की और कैबिनेट मंत्रियों और कांग्रेस विधायकों के साथ चर्चा की थी।

राजस्थान विधानसभा

कुल सीटें-200

पार्टी विधायक

कांग्रेस 107

भाजपा 72

निर्दलीय 13

आरएलपी 3

बीटीपी 2

लेफ्ट 2

आरएलडी 1

राजस्थान में कांग्रेस के पास 107 विधायकों का समर्थन है। इसके अलावा सरकार को 13 निर्दलीय और एक राष्ट्रीय लोकदल के विधायक का भी समर्थन है।

 समीकरण क्या कहता है

पायलट का दावा है कि उनके संपर्क में 30 से ज्यादा विधायक हैं। इसे सही मानें तो गहलोत सरकरा अल्पमत में आ जाएगी। कांग्रेस के 107 में से 30 विधायक इस्तीफा देते हैं तो सदन में विधायकों की संख्या 170 हो जाएगी। ऐसे में बहुमत के लिए 86 विधायकों की जरूरत होगी। 30 के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के पास 77 विधायक बचेंगे। एक आरएलडी विधायक पहले से उनके साथ है। कांग्रेस की कुल संख्या 78 होगी। यानी बहुमत से 8 कम। उधर, आरएलपी के 3 विधायक मिलाकर भाजपा के पास 75 विधायक हैं। सरकार बनाने के लिए भाजपा को निर्दलीय तोड़ने होंगे। प्रदेश के 13 विधायकों में फिलहाल 10 कांग्रेस समर्थक हैं। अगर इसमें से भाजपा 8 विधायक अपनी तरफ कर ले तो सरकार बना सकती है।

Like and Follow us on :

CAA: 'इसी माह से मिलने लगेगी नागरिकता', चुनाव के बीच CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान

Lucknow News: पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह सहित सपा के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे