India

रेलवे ने 8 महीने में 66 लाख वेटिंग टिकट रद्द किए

अप्रैल से नवंबर 2019 के बीच 65.69 लाख टिकट कन्फर्म न हो पाने की वजह से कैंसिल हो गए।

Dharmendra Choudhary

डेस्क न्यूज़ – IRCTC की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक किए जाने वाले लाखों रेलवे टिकट कन्फर्म होने पर हर महीने ऑटोमैटिक तरीके से कैंसिल हो जाते हैं। एक आरटीआई में इस बात का खुलासा हुआ है कि इस वित्त वर्ष के शुरुआती 8 महीनों में ऑनलाइन बुक किए गए तकरीबन 65.69 लाख टिकट कन्फर्म हो पाने की वजह से ऑटोमैटिक कैंसिल हो गए। यानी हर महीने करीब 8 लाख टिकट कैंसिल हुए।

समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। आंकड़ों से साफ है कि काफी ज्यादा तादाद में रेलवे यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे। कहा जा रहा है कि इस संकट से निपटने के लिए सरकार पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर विचार कर रही है।

आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि उन्हें ये आंकड़े एक आरटीआई के जवाब में आईआरसीटीसी की ओर से 8 जनवरी को मिले हैं। आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल से नवंबर 2019 के बीच 65,68,852 वेटलिस्ट टिकट कैंसिल हुए। गौड़ के मुताबिक, अगर वेटिंग लिस्ट वाला टिकट कन्फर्म नहीं हो पाता तो चार्ट तैयार होने के दौरान वे अपने आप कैंसिल हो जाते हैं और टिकट की रकम अपने आप यात्रियों के खाते में क्रेडिट हो जाती है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार