राज कुंद्रा दो महीने से पोर्नोग्राफी केस मे आर्थर रोड जेल मे बंद थे। इस हाई प्रोफाइल मामले मे उनको फ़िलहाल 50 हजार के निजी मुचलके पर चीफ मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट SB भाजीपले ने आज राज कुंद्रा को जमानत दे दी है। उनको बैल मिलाने की खबर मिलते ही मीडिया का भरी जमावड़ा जेल के बाहर रिपोर्टिंग के लिए पहुंच गया। हालांकि पुरे रास्ते उनके साथ पोलिस मौजूद रही। मीडिया की मौजूदगी से राज कुंद्रा परेशान दिखे । तस्वीरो मे पहले की तुलना मे उनका वजन भी कम नजर आ रहा है।
दो महीने पहले ही मुंबई पुलिस ने पोर्नोग्राफी के मामले मे राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया था। उन पर बॉलीवुड मे काम करने आयी आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों और मॉडल्स को फिल्म मे काम के बहाने पोर्न कंटेंट मे काम कराये जानें और ब्लैकमेल किये जानें के सबूत मिले थे। इस सम्बन्ध मे मुंबई पुलिस ने पूरे 1400 पन्नो की चार्जशीट फाइल की थी। इस चार्जशीट मे पीड़ित लड़कियों अभिनेत्रीओ समेत 42 लोगों के बयां दर्ज किये गए थे। इस चार्जशीट मे पत्नी और जानी मानी बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का भी बयान दर्ज है।
शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा के रैकेट से सम्बन्धी किसी भी जानकारी होने से इंकार कर दिया था। उन्होने अपने बयान मे कहा था कि
'"राज कुंद्रा ने विआन इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड नाम की कंपनी 2015 में शुरू की थी. तब से लेकर 2020 तक मैं उस कंपनी में डायरेक्टर के पद पर थी. मगर फिर मैंने निजी वजहों से उस पोस्ट से रिज़ाइन कर दिया. मुझे हॉटशॉट्स या बॉलीफेम जैसे एप्स के बारे में नहीं पता. मैं अपने काम में इतनी व्यस्त थी कि मुझे पता नहीं चला कि राज कुंद्रा क्या कर रहे हैं."
राज कुंद्रा और रायन थॉर्प ने तमाम लड़कियों को इस पोर्न रैकेट के चंगुल मे फसाया। आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों से अश्लील वीडियो शूट करवाए। उनका शोषण किया गया। इन वीडियोस को सुब्रस्क्रिप्शन कर के चलाये जानें वाले एप्लीकेशन पर अपलोड किया था। इस काळा धंधे से उन्हें करोडो रुपये की कमाई हो रही थी। लेकिन जिन लड़कियों का अश्लील वीडियोस बनाये जाते थे उनको या तो पैसे बहुत कम दिए जाते थे या फिर पैसे दिए ही नहीं जाते थे। मुंबई पुलिस का दवा है की राज कुंद्रा और रायन थॉर्प ने मिल कर काफी सरे सबूत ईमेल और व्हाट्स एप्प पकड़े जानें के पहले ही मिटा दिए थे।