डेस्क न्यूज़ – मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले दो दिन मौसम बिगड़ने का अनुमान है। सोमवार और मंगलवार यानी दो दिन कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं, बुधवार– गुरुवार को कुछ जिलों में घना कोहरा छाया रह सकता है। शनिवार–रविवार की रात कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, फलौदी तथा बीकानेर का तापमान 10 डिग्री से अधिक रहा।
अनुमान है कि पूर्वी राजस्थान के सीकर, झुंझुनूं, अलवर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व नागौर में सोमवार को बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।
29 जनवरी: मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली में ओलावृष्टि हो सकती है। मंगलवार को पश्चिमी राजस्थान के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
30 जनवरी : मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी जिलों सीकर, झुंझुनूं, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली में तथा पश्चिमी जिलों श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू में घना कोहरा छाया रह सकता है।