India

Shewag ने किया Virat kohli का बचाव कहा, किस्मत ने साथ नहीं दिया…

Virender Sehwag defends Virat Kohli: वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली का बचाव करते हुए कहा कि उनकी नजर कमजोर नहीं,भाग्य का साथ नहीं मिला।

Sidhant Soni

न्यूज़- Virender Sehwag defends Virat Kohli: भारतीय कप्तान Virat Kohli के लिए न्यूजीलैंड का दौरा बेहद खराब रहा था। Virat Kohli इस पूरे दौरे पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और वनडे और टेस्ट सीरीज में भारत का सफाया हो गया था। पूर्व कप्तान कपिल देव ने Virat Kohli पर सवाल उठाते हुए उनके हैंड आई कॉर्डिनेशन को कमजोर बताया था लेकिन Virender Sehwag ने उनके बचाव में उतरते हुए कहा कि उनकी नजर कमजोर नहीं हैं बस भाग्य ने साथ नहीं दिया।


विराट कोहली ने न्यूजीलैंड दौरे पर तीनों फॉर्मेट में हिस्सा लिया। वे इस दौरे पर 11 मैचों में 18.91 की औसत से 218 रन ही बना पाए। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में तो उनका प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा और वे दो मैचों में कुल 38 रन ही बनाने में सफल रहे। उनके इस खराब प्रदर्शन के चलते न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में भारत का 3-0 से और टेस्ट सीरीज में 2-0 से सफाया किया।
भारत को 1983 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान कपिल देव ने कुछ दिनों पहले कहा था कि बढ़ती उम्र की वजह से Virat Kohli का हैंड आई कॉर्डिनेशन और रिफ्लेक्सेस कमजोर हो रहे हैं और इसके चलते उन्हें और ज्यादा प्रैक्टिस करनी होगी। उन्होंने कहा था कि 30 की उम्र के बाद नजर कमजोर होने लगती हैं और इसके चलते Virat Kohli को अपनी आई साइट से तालमेल बिठाकर शॉट्स खेलना होंगे। पहले वे जिन गेंदों पर आसानी से चौके लगाया करते थे अब उन पर आउट हो रहे हैं।
इस पर Virender Sehwag ने कहा, विराट कोहली के साथ हैंड आई कॉर्डिनेशन की कोई समस्या नहीं है। जब आप फॉर्म में नहीं होते हो तो कुछ भी काम नहीं करता है। वे प्रयास कर रहे थे लेकिन भाग्य उनका साथ नहीं दे रहा था। हैंड आई कॉर्डिनेशन धीरे धीरे कमजोर होता है और ऐसा रातों रात नहीं होता है। किस्मत उनका साथ नहीं दे रही थी और वे कुछ अच्छी गेंदों पर आउट हुए।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार