India

पिता का सपना बेटे ने किया पूरा; CA परीक्षा में बना ऑल इंडिया टॉपर

Dharmendra Choudhary

डेस्क न्यूज़ इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार 23 साल के अभय ने बताया, "सीए परीक्षा में पहली रैंक हासिल करना आसान नहीं था। कड़ी मेहनत के बाद  मैं आज पिता के सपने को पूरा करने में कामयाब रहा, इसके लिए मैं आज बेहद खुश हूं। वह हमेशा मुझे एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में देखना चाहते थे। मेरे लिए ये भावुक पल है।"

बता दें, अभय के पिता दुर्गा प्रसाद बाजोरिया का 2016 में निधन हो गया था, उस समय अभय की  ICAI इंटरमीडिएट परीक्षा चल रही थी। अभय ने बताया  "पिता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते थे लेकिन, घर की आर्थिक स्थिति के कारण वह सीए नहीं बन सके। ऐसे में चाहते थे ये सपना उनका बेटा पूरा करें।"

मेरे पिता के अचानक चले जाने के बाद हमारे ऊपर मानाो गम के बादल छा गए थे। मैं पूरी तरह से टूट चुका था। मुझमें कुछ भी करने की हिम्मत खत्म हो चुकी थी। लेकिन उस समय मेरी मां ने पूरा परिवार संभाला, उन्होंने मुझे लगातार हिम्मत दी। जिसके बाद मैं ICAI इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हो पाया। परीक्षा में मैंने 71.23 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए थे।

इस साल अभय ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) CA (न्यू कोर्स) में पहला स्थान हासिल किया है। उनके साथ नोएडा के सूर्यांश अग्रवाल भी हैं। उन्होंने ने भी पहला स्थान हासिल किया है। दोनों ने  ICAI CA फाइनल परीक्षा में 800 में से 603 मार्क्स के साथ  75.38 प्रतिशत हासिल किया है। बता  दें, अभय ने साल 2018 में अपनी बीकॉम (फाइनेंस) सेंट जेवियर कोलकाता से की है। उनके  पिता भी इसी कॉलेज से पढ़ चुके हैं।

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद