India

दक्षिण अफ्रीका से टीम इंडिया का पहला मैच आज धर्मशाला में,कोहली तोड़ सकते है सचिन का रिकॉर्ड

savan meena

न्यूज – टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला न्यूज़ीलैंड में ख़ामोश रहा था, वनडे और टेस्ट सीरीज़ में उनकी ख़राब फॉर्म का ख़ामियाज़ा टीम इंडिया को भी भुगतना पड़ा। लेकिन, शानदार तकनीक और मज़बूत मानसिकता के धनी कोहली वापसी करने में महारथी हैं। भारतीय क्रिकेट टीम अब न्यूज़ीलैंड से लौटकर नई शुरुआत करने के इरादे से आज धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ उतरेगी, आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का आग़ाज़ हो रहा है. ऐसे में पूरी टीम के साथ-साथ कप्तान कोहली पर भी सबकी निगाहें होंगी। अगर आज कोहली का बल्ला बोल गया तो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड खटाई में पड़ सकता है।

विराट कोहली वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में 12 हज़ार रन पूरा करने से महज 133 रन पीछे है, ऐसे में अगर आज के मैच में वो शतक जड़कर ये रन बनाते हैं तो सचिन के बाद इस मुक़ाम तक पहुंचने वाले वो दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन जाएंगे, पूरी दुनिया की बात करें तो अब तक सिर्फ़ 5 बल्लेबाज़ों ने ये कारनामा किया है, सचिन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग, श्रीलंका के कुमार संगकारा, सनत जयसूर्या और महेला जयवर्धने ने वनडे में 12 हज़ार से ज़्यादा रन बनाए हैं।

ऐसे में कोहली के पास इस महान सूची में नाम दर्ज कराने का इस सीरीज़ में सुनहरा मौक़ा है. लेकिन, दिलचस्प ये है कि तेज़ी से रन बटोरने के मामले में विराट कोहली इन सभी खिलाड़ियों से मीलों आगे हैं, एक तरफ़ बाक़ी सभी खिलाड़ियों ने इस मुक़ाम तक पहुंचने के लिए कम से कम 300 पारियां खेली हैं तो कोहली ने अब तक मात्र 239 पारियों में 11,867 रन बना डाले हैं,

इस वक़्त सबसे तेज़ी से 12 हज़ार रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 300 पारियों में ये रिकॉर्ड बनाया था, पोंटिंग ने 314, संगकारा ने 336, जयसूर्या ने 379 और जयवर्धने ने 399 पारियां खेलकर 12 हज़ार के आंकड़े को छुआ. ऐसे में विराट कोहली इन सबसे बहुत आगे दिख रहे हैं।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"