India

खंडवा और बुरहानपुर के बीच फंसी 20 ट्रेन

SI News

न्यूज – लंबे समय बाद पटरी पर ट्रेनों की व्यवस्था हुई है  l लोग रेल में सफर के लिए काफी बेताब थे l खंडवा और बुरहानपुर स्टेशन के बीच हाल ही में 20 से ज्यादा ट्रेनें फंसी हुई हैं l इनमें हजारों यात्री सवार हैं l महिला और बच्चे परेशान हो रहे हैं l कई ट्रेनों में पंखे भी नहीं हैंl इन ट्रेनों को भोपाल मंडल खंडवा के सिहाड़ा से आगे नहीं ले रहा है l

Image Credit – patrika.com
Image Credit – patrika.com

भुसावल मंडल कि यह गाड़ियां आगे नहीं बढ़ पा रही हैं l इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l यात्री गर्मी में परेशान हैंl ट्रेनों में पानी और भोजन तक की व्यवस्था नहीं है l 20 ट्रेनों के फंसे होने के कारण दिक्कतों के पहाड़ इन पर टूट रहे हैं l

खंडवा के सिहाड़ा से आगे भोपाल मंडल लगता है l बताते हैं कि भोपाल मंडल संचालन इन ट्रेनों को आगे की अनुमति नहीं दे पा रहा है l इसके पीछे तकनीकी कारण बताए जा रहे हैं l लोग काफी परेशान हैं l

कुछ समाजसेवी और अधिकारी रेलों के यात्रियों की मदद कर रहे हैं l  लेकिन सीमित दायरे में ही काम कर रहे हैं l बुरहानपुर के पुलिस अधिकारी केके अग्रवाल भी इस सेवा में अपने स्तर पर जुटे हुए हैं l श्री अग्रवाल ने बताया कि उनका मकसद केवल यात्रियों महिलाओं और बच्चों को पानी और ऐसी जरूरी सुविधाएं देने का है l

सवाल यह उठता है कि भुसावल मंडल की गाड़ियां भोपाल का संचालन मंडल क्यों नहीं ले रहा है ? यात्रियों की 40 से अधिक डिग्री तापमान में फजीहत का जिम्मेदार कौन होगा ? इन लोगों को बड़ी मुश्किल से टिकट मिला था l अब परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है।

खंडवा और बुरहानपुर के कलेक्टरों को भी चाहिए कि वह मिलकर भोपाल रेल मंडल संचालन से बात कर समस्या का हल निकाल सकते हैं l हो सकता है कि ऐसी स्थिति प्रदेश व देश के अन्य हिस्सों में भी हो रही हो l मसला यात्रियों का है और ट्रेन 2 महीने बाद पटरी पर दौड़ने लगी है रेल सेवा को यातायात की धड़कन माना जाता है l यात्रा की इस जीवन रेखा को सुचारू करने के लिए नए इंतजाम करने होंगे l

बुरहानपुर से खंडवा तक हर स्टेशन पर दो से तीन ट्रेनें खड़े होने की सूचना है l इनमें यात्री सवार हैं l कोरोनावायरस से भी बचाव करते हुए इन यात्रियों को जरूरत की सारी सुविधाएं जुटाना हमारा और आपका कर्तव्य हो जाता है!

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान

Alia Bhatt: मेट गाला 2024 में छाया आलिया देसी लुक, देखें Photos

Radhika Khera: शराब ऑफर करते, अश्लील हरकतें करते… राधिका खेड़ा के कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप

Rahul Statement: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, 200 वाइस चांसलरों और शिक्षाविदों ने लिखी खुली चिट्ठी