India

अब रेलवे स्टेशनों पर भी मिलेगी एयरपोर्ट जैसी तमाम सुविधाएं, IRCTC ने तैयार की देश के 12 बड़े स्टेशनों की लिस्ट

देश में रेलवे स्टेशनों की सूरत में बदलाव का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में एयरपोर्ट की तर्ज पर देश के रेलवे स्टेशनों को बदला जा रहा है। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नए बड़े शहरों में एग्जीक्यूटिव लाउंज शुरू करने की तैयारी चल रही है।

Ishika Jain

देश में रेलवे स्टेशनों की सूरत में बदलाव का दौर लगातार जारी है। भारत सरकार देश के रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों के रेलवे स्टेशनों के अलावा अब दूसरे शहरों के बड़े रेलवे स्टेशनों को भी वर्ल्ड क्लास बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में एयरपोर्ट की तर्ज पर देश के रेलवे स्टेशनों को बदला जा रहा है। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नए बड़े शहरों में एग्जीक्यूटिव लाउंज शुरू करने की तैयारी चल रही है। कैसे होंगे ये एग्जीक्यूटिव लाउंज ? आइए जानते है…

12 और शहरों में एग्जीक्यूटिव लाउंज की होगी शुरुआत

देश के रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए IRCTC देश के 12 और बड़े रेलवे स्टेशनों पर एग्जीक्यूटिव लाउंज शुरू करने की तैयारी में है। देशभर में कोरोना वायरस की स्थिति में सुधार को देखते हुए IRCTC ने रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देना शुरू कर दिया है। बता दें कि आईआरसीटीसी फिलहाल देश की राजधानी दिल्ली, जयपुर और आगरा समेत 12 शहरों में रेल यात्रियों को एग्जीक्यूटिव लाउंज की सुविधा मुहैया करा रहा है।

स्पा और लाइब्रेरी जैसी सुविधाओं से लैस होंगे लाउंज

बता दें कि IRCTC इन रेलवे स्टेशनों पर जो एग्जीक्यूटिव लाउंज शुरू करेगा, वो स्पा और लाइब्रेरी जैसी सुविधाओं से युक्त होंगे । रेलवे यात्रियों को रेलवे स्टेशन के एग्जीक्यूटिव लाउंज में एयरपोर्ट लाउंज जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इससे यात्री ट्रेन के लेट होने पर इन लाउंज में रहकर अपना समय बिता सकते हैं। लाउंज सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को एक निश्चित कीमत भी चुकानी होगी, जो उनके ठहरने के समय निर्धारित की जाएगी।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वर्ल्ड क्लास लाउंज हुआ शुरू

IRCTC ने हाल ही में राजधानी दिल्ली में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर वर्ल्ड क्लास लाउंज की शुरुआत की है। पहले प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर भी एक लाउंज था। पहाड़गंज की ओर प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर लॉन्च किए गए इस लाउंज में रेल यात्री संगीत, वाई-फाई इंटरनेट कनेक्शन, टीवी, ट्रेन सूचना प्रदर्शन, गर्म और ठंडे पेय, वेज-नॉन वेज डिशेज बुफे, वॉश, बाथ और चेंज सुविधाओं के साथ टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार