India

पाकिस्तान के गृह मंत्री को ओवैसी का जवाब:मुजफ्फरनगर में बोले- इस्लाम का क्रिकेट से क्या लेना-देना, मिनिस्टर पागल है बेचारा

Kunal Bhatnagar

डेस्क न्यूज. पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद को एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने करारा जवाब दिया है. ओवैसी ने कहा कि हमारे पड़ोसी देश का एक मंत्री पागल है। उन्होंने क्रिकेट में भारत की जीत को इस्लाम की जीत बताया। अल्लाह का शुक्र है कि हमारे लोग वहां नहीं गए, नहीं तो इन पागलों को देखना पड़ता। इस्लाम का क्रिकेट से क्या लेना-देना है?

तुम मलेरिया की दवा भी नहीं बना सकते, मोटर साइकिल के टायर नहीं बना सकते, भारत बहुत आगे है- असदुद्दीन ओवैसी

उन्होंने आगे कहा, 'कोई शर्म की बात नहीं है, आप अपने देश (पाकिस्तान) को चीन के पास गिरवी रख दें और इस्लाम की बात करें। उस चीन को, जिसने 20 लाख मुसलमानों को कैद कर रखा है। जिन्हें जबरन सूअर खिलाया जा रहा है। तुम मलेरिया की दवा भी नहीं बना सकते, मोटर साइकिल के टायर नहीं बना सकते, भारत बहुत आगे है, इसलिए हमारे साथ खिलवाड़ मत करो।'

ओवैसी ने मेरठ, मुजफ्फरनगर दंगों की याद दिलाई

ओवैसी बुधवार को मुजफ्फरनगर में थे। उन्होंने यहां के मुसलमानों की भावनाओं को खूब भड़काया।

उन्होंने कहा कि दंगों में पहले मेरठ में फिर हाशिमपुरा और फिर मलियाना में कितने लोग मारे गए?

इसके बाद 2013 में मुजफ्फरनगर में दंगे हुए। आज राजनीतिक जमात मुसलमानों को उन दंगों

की याद दिलाकर वोट लेती है। उन्होंने कहा कि वह यहां मतदान करने नहीं आए हैं।

वे लोगों को न्याय देने और अपनी राजनीतिक शक्ति बढ़ाने के लिए आए हैं।

मुसलमान कब तक कालीन बिछायेगा, अब समय आ गया है सियासी ताज सजाने का

ओवैसी ने वादा किया कि वह मुसलमानों को लोकतांत्रिक तरीके से न्याय देंगे।

दंगा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को एक राजनीतिक ताकत बनना होगा।

हम कब तक सपा, बसपा, कांग्रेस और रालोद के लिए कालीन बिछाते रहेंगे।

अब समय आ गया है सिर पर सियासी ताज सजाने का। आज समय है

अपनी पार्टी AIMIM को वोट देने का। ओवैसी ने कहा कि उनके जीवन का

उद्देश्य मुसलमानों की राजनीतिक शक्ति को बढ़ाना है।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील