India

आजम खान की महिला सांसद पर विवादित टिप्पणी, संसद में हंगामा..मांफी की मांग

बयान पर विवाद के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने आजम से कहा यह असंसदीय टिप्पणी है, आपको माफी मांगनी चाहिए

savan meena

दिल्ली – संसद में सपा सांसद आजम खान ने गुरुवार को भाजपा सांसद रमा देवी को लेकर विवादित बयान दिया। इस दौरान शिवहर (बिहार) से सांसद रमा देवी बतौर पीठासीन अधिकारी स्पीकर की कुर्सी पर बैठी हुई थीं। आजम ने कहा- आप मुझे इतनी अच्छी लगती हैं कि मेरा मन करता है आपकी आंखों में आंखें डाले रहूं। आजम के इस बयान पर रमा देवी ने आपत्ति जताई। स्पीकर ओम बिड़ला ने आजम से माफी मांगने के लिए भी कहा।

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी कहा कि आजम को माफी मांगनी चाहिए। इसके बाद ओम बिड़ला ने आजम के बयान पर आपत्ति जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह असंसदीय भाषा है। आपको मर्यादित होकर अपनी बात रखनी चाहिए।स्पीकर ने आजम से माफी मांगने को कहा। इसके बाद आजम ने रमा देवी को अपनी प्यारी बहन बताया। लेकिन, माफी मांगने की बात पर वह यह कहकर सदन से बाहर चले गए कि मुझे बेइज्जती सहकर यहां बात नहीं रखनी।

सपा सांसद अखिलेश ने आजम के बयान का बचाव करते हुए कहा, ''अगर भाषा असंसदीय लगे तो इसे रिकॉर्ड से निकाल दें। लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कुछ भी गलत भावना से नहीं कहा।'' अखिलेश ने भाजपा सांसदों की तरफ इशारा करते हुए कहा, ''इनसे ज्यादा बद्तमीज कोई नहीं हो सकता।

ओम बिड़ला ने अखिलेश से कहा, ''आपने जो शब्द (बद्तमीज) इस्तेमाल किया है, वो असंसदीय है। यह शब्द उचित नहीं है। अगर इस तरफ के किसी सांसद या मंत्री ने ऐसा कहा तो भी मैंने उन्हें ऐसा कुछ कहने से रोका। आपके (सांसदों) के लिए यह मांग करना काफी आसान है कि रिकॉर्ड से ये निकाल दो, वो निकाल दो। लेकिन हमें बयान रिकॉर्ड से निकलवाने की जरूरत ही क्यों पड़ रही है। एक बार कोई बात कह दी जाती है तो वो सार्वजनिक हो जाती है, इसलिए हम सबको संसद की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए बोलना चाहिए।''

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार