India

बोरोसिल ने लॉन्च किया सुरक्षा UV डिसइंफेक्शन बॉक्स जानें क्या है इसकी मांग

आइए जानते ​है बोरोसिल सुरक्षा UV डिसइंफेक्शन बॉक्स क्या है इसकी मांग और इसके मूल्य ​और विशिष्टता के बारे में 

Tina Barman

डेस्क न्युज. होम और ऑफिस के सामानों को इंफेक्ट से बचने केे लिए भारतीय कंपनी बोरोसिल ने एक सुरक्षा बॉक्स को कोरोना काल में लॉन्च किया है । इस बॉक्स में ग्रॉसरी, करेंसी  स्मार्टफोन्स,  मास्क और आइटम्स जैसे रोजाना उपयोग में आने वाली चीजों को रख कर कोरोना वायरस से बचा जा सकता है ।

बोरोसिल सुरक्षा बॉक्स 99.9% रोगाणु को ​मारता है 

ये UV  ऊर्जा के जरिए इसमें रखे सामानों को इंफेक्ट होने से बचाता है यह ​​​बॉक्स UV बेस्ड है । इस बॉक्स को कंपनी ने बोरोसिल सुरक्षा का नाम दिया है । बोरोसिल का कहना है कि बोरोसिल सुरक्षा बॉक्स 99.9% रोगाणु को ​मारता है । कंपनियां भी आजकल कई इस तरह के उत्पादों का निर्माण करने में लगी हु​ई है । इसे बोरोसिल कंपनी की वेबसाइट से आसानी से खरीद सकते है।बोरोसिल सुरक्षा का मूल्य 11,990 रुपए है । लेकिन कंपनी ने 9,999 रुपए में सेल करने का निर्णय लिया है ।

बोरोसिल सुरक्षा की क्या है खासियत

इसमें लगाए गए UV लैंप्स फिलिप्स कंपनी के है कंपनी ने दावा किया है कि ये लाइट्स 458 दिन तक आराम से काम कर सकती है । इसे रोज काम में आने वाली वस्तुओं और ऑफिस में काम आने वाली वस्तुओं को रोगाणु से सुरक्षा करने के लिए बनाया गया है ।

कंपनी के अनुसार इसके अंदर फलों व सब्जियों को रखकर इंफेक्ट होने से बचा सकते है । इस पर एक स्विच दिया है और 1.7 मीटर का पावर केबल है । कंपनी ने बोला है कि खाली बॉक्स को यूज करने से उपयोगकर्ता को बचना होगा ।

Like and Follow us on :

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार