India

बोरोसिल ने लॉन्च किया सुरक्षा UV डिसइंफेक्शन बॉक्स जानें क्या है इसकी मांग

Tina Barman

डेस्क न्युज. होम और ऑफिस के सामानों को इंफेक्ट से बचने केे लिए भारतीय कंपनी बोरोसिल ने एक सुरक्षा बॉक्स को कोरोना काल में लॉन्च किया है । इस बॉक्स में ग्रॉसरी, करेंसी  स्मार्टफोन्स,  मास्क और आइटम्स जैसे रोजाना उपयोग में आने वाली चीजों को रख कर कोरोना वायरस से बचा जा सकता है ।

बोरोसिल सुरक्षा बॉक्स 99.9% रोगाणु को ​मारता है 

ये UV  ऊर्जा के जरिए इसमें रखे सामानों को इंफेक्ट होने से बचाता है यह ​​​बॉक्स UV बेस्ड है । इस बॉक्स को कंपनी ने बोरोसिल सुरक्षा का नाम दिया है । बोरोसिल का कहना है कि बोरोसिल सुरक्षा बॉक्स 99.9% रोगाणु को ​मारता है । कंपनियां भी आजकल कई इस तरह के उत्पादों का निर्माण करने में लगी हु​ई है । इसे बोरोसिल कंपनी की वेबसाइट से आसानी से खरीद सकते है।बोरोसिल सुरक्षा का मूल्य 11,990 रुपए है । लेकिन कंपनी ने 9,999 रुपए में सेल करने का निर्णय लिया है ।

बोरोसिल सुरक्षा की क्या है खासियत

इसमें लगाए गए UV लैंप्स फिलिप्स कंपनी के है कंपनी ने दावा किया है कि ये लाइट्स 458 दिन तक आराम से काम कर सकती है । इसे रोज काम में आने वाली वस्तुओं और ऑफिस में काम आने वाली वस्तुओं को रोगाणु से सुरक्षा करने के लिए बनाया गया है ।

कंपनी के अनुसार इसके अंदर फलों व सब्जियों को रखकर इंफेक्ट होने से बचा सकते है । इस पर एक स्विच दिया है और 1.7 मीटर का पावर केबल है । कंपनी ने बोला है कि खाली बॉक्स को यूज करने से उपयोगकर्ता को बचना होगा ।

Like and Follow us on :

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील